ओमिक्रोन वैरियंट के संभावित खतरे के बीच मैसुरु में केरल के 72 नर्सिंग छात्र मिले कोरोना संक्रमित

0

देश व दुनिया में इन दिनों कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की दहशत है। इस बीच कर्नाटक के मैसुरु में केरल के 72 नर्सिंग छात्रों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ये दो छात्र दो संस्थाओं के हैं। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने इन छात्रों के संपर्क में आने वालों के साथ ही कम से कम पांच हजार लोगों की जांच करने का आदेश दिया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केरल से मैसुरु आने वालों के लिए भी आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य बना दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 547 दिन बाद सक्रिय मामले भी घटकर एक लाख के नीचे आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार से ज्यादा की गिरावट आई है और वर्तमान में इनकी संख्या 99,023 रह गई है जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। इस दौरान 8,954 नए मामले मिले हैं और 267 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 177 मौतें अकेले केरल और 35 मौतें महाराष्ट्र से हैं। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 124.77 करो़ड़ डोज लगाई गई हैं। इसमें 79.22 करो़ड़ पहली और 45.54 करो़ड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले 8,954

कुल सक्रिय मामले 99,023

24 घंटे में टीकाकरण 80.78 लाख

कुल टीकाकरण 124.77 करोड़

बुधवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 8,954

कुल मामले 3,45,96,776

सक्रिय मामले 99,023

मौतें (24 घंटे में) 267

कुल मौतें 4,69,247

ठीक होने की दर 98.36 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.81 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here