बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर तकरार खत्म होती नजर नहीं आ रही है। एक ओर जहां सेंसर बोर्ड ने कोर्ट में साफ कर दिया है कि वह बिना कट्स के फिल्म को रिलीज के हरी झंडी नहीं देंगे, वहीं शुक्रवार को कंगना ने एक बार फिर कहा है कि ‘इमरजेंसी’ में कोई कट्स नहीं लगाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म में 13 कट्स लगाने का सुझाव मिला है, पर ये सुझाव ‘काफी अनुचित’ हैं और उनकी टीम इस पर अड़ी हुई है।
कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ की लीड एक्ट्रेस होने के साथ ही इसकी डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उनकी टीम ‘फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए दृढ़ है’ और इसलिए इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी। वह फिल्म में दिवंगत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है।
कंगना रनौत बोलीं- हमने फिल्म से कोई समझौता नहीं किया है
कंगना रनौत ने कहा, ‘हमें कट्स लगाने के लिए सुझाव मिले हैं, लेकिन इनमें से कुछ सुझाव काफी अनुचित लगते हैं… अच्छी बात यह है कि अधिकांश इतिहासकारों और समीक्षा समिति के सदस्यों ने हमारी फिल्म में एक नेता के सबसे भरोसेमंद और तथ्यात्मक तरह से दिखाने के लिए तारीफ की है। उन्होंने विशेष रूप से सच्चाई के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की है, जिसमें छोटी से छोटी बात से भी समझौता नहीं किया गया है। उनका यह समर्थन उत्साह बढ़ता है।’