वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरंडी के ग्राम कंचनपुर में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां पर लोगों को अपने उपयोग का पानी प्राप्त करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है । वहीं नल जल योजना की स्थिति बंद पड़ी हुई है जो प्रारंभ नहीं की गई है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों को कुएँ और हैंडपंप से जंग युक्त पानी उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम सरपंच और विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत की जा चुकी है । परंतु किसी के भी द्वारा गंभीरता से मामले में ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके कारण स्थिति यथावत बनी हुई है जहां काफ ी दूरी से लोगों को पानी लाना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के अंदर विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है जिनके द्वारा योजना को जल्द प्रारंभ करने की मांग की जा रही है।
बुंद बुंद पानी के लिये तरस रहे कंचपुर वासी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरंडी ग्राम पंचायत का एक टोला वारासिवनी कटंगी मार्ग पर कंचनपुर के रूप में स्थित है। जहां पर ग्रामीणों को पीने का पानी और उपयोग का पानी लाने के लिए काफ ी संघर्ष करना पड़ रहा है। जो ग्राम में स्थित शासकीय कुएँ ,हैंडपंप एवं लोगों के निजी जल स्रोत के माध्यम से अपनी पूर्ति कर रहे हैं। जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना स्वीकृत की गई थी। जहां पर पंप हाउस के माध्यम से लोगों के मकान में साफ शुद्ध पानी उपलब्ध कराना था। जिसके लिए ग्राम के अंदर पानी की पाइपलाइन का विस्तार कर दिया गया है घरो में नल कनेक्शन दे दिए गए हैं । वहीं पंप हाउस का भी निर्माण ग्राम के समीप वारासिवनी कटंगी मार्ग किनारे करवा दिया गया है। परंतु किसी प्रकार की मोटर लगाकर योजना को प्रारंभ नहीं किया गया है जिसके कारण घरों में लगे नल जल कनेक्शन बंद पड़े हुए हैं। वहीं लोगों को पीने का पानी बड़ी मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहा है। जिनके द्वारा उक्त योजना को जल्द प्रारंभ करने के लिए अधिकारी कर्मचारी सहित ग्राम सरपंच से भी कहा गया है । परंतु किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है जिसका प्रतीक है कि आज भी योजना बंद पड़ी हुई है। जहां ठेकेदार के द्वारा काम बंद कर दिया गया है।
हैंड पंप उगल रहे जंग युक्त पानी
ग्राम कंचनपुर में करीब आधा दर्जन हैंड पंप विभिन्न स्थानों पर शासन की योजना अंतर्गत लगाए गए हैं। जहां पर उनकी मरम्मत यथावत नहीं की जा रही है जिस कारण से वह सभी हैंडपंप पानी तो उगल रहे हैं परंतु जंग युक्त पानी होने के कारण वह पानी पीने योग्य नहीं है। जिसका उपयोग ग्रामीणों के द्वारा दैनिक क्रिया में किया जा रहा है परंतु यह जंग युक्त पानी लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है। वहीं कुएं का भी वाटर लेवल बहुत नीचे जा चुका है जो सूखने की कगार पर बने हुए हैं ऐसे में जल संकट ग्राम के अंदर बना हुआ है। आगे और भीषण गर्मी का दौर आना है जिसको लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं।
सरपंच की लापरवाही से कंचनपुर के ग्रामीणों में आक्रोश है-राजू गौतम
ग्रामीण राजू गौतम ने बताया कि यह सरंडी का टोला कंचनपुर है यहां पानी की समस्या है। गर्मी में पानी की भयंकर किल्लत होती है महिलाएं बच्चे सभी बर्तन लेकर दूर दूर से पानी लाते हैं। अभी हैंडपंपों में ढंग से पानी नहीं मिल रहा है यह स्थिति करीब ३ महीना हो गया बनी हुई है। हमारे यहां नल जल योजना का भी कार्य किया गया है परंतु वह अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है। पंप हाउस के रूप में यह योजना बनाई गई है जिसकी पानी टंकी नहीं है अभी यहां पर कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आए हैं। सरपंच को हमारे द्वारा कहा गया था तो उसके द्वारा कहा गया कि ठेकेदार का काम है। हमारे पास पानी की कोई व्यवस्था नहीं है हम यही चाहते हैं कि जल्द हमारी व्यवस्था की जायें।