नगर मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत कंजई से बांदरी पहुंच मार्ग का खस्ताहाल होने के कारण मार्ग से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस सड़क की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि कंजई से बांदरी पहुंच मार्ग का निर्माण विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया है परन्तु लंबे समय से मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण जगह-जगह से डामर उखडऩे के साथ ही गड्डे बन गये है जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी रही है और सबसे अधिक स्कूल के बच्चों को होती है क्योंकि उन्हे रोजाना कंजई स्थित हाई स्कूल में शिक्षा अध्ययन करने आना पड़ता है साथ ही यह मार्ग बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग को भी जोड़ता है परन्तु सड़क का मरम्मत कार्य नही करवाया जा रहा है जिसके कारण मार्ग में बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और कई बार ग्रामीणजनों ने सड़क की समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करवा चुके है परन्तु ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मार्ग से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणजनों ने कंजई से लेकर बांदरी तक खराब हो चुकी सड़क का मरम्मत कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।