कंबोडिया के कैसिनो में लगी आग से 25 मौतें:कमरों और सीढ़ियों के नीचे मिली लाशें, 70 घायल; 700 लोगों को बचाया गया

0

कंबोडिया के एक कैसिनो में गुरुवार को भीषण आग लग गई थी, जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लाशों को सीढ़ियों के नीचे और कमरों से निकाला गया है। लगभग 22 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी और भी शवों के मिलने की आशंका है।

लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि उससे बचने के लिए लोग छत से कूदने लगे थे। इससे दो लोगों की मौत हुई, वहीं 4-5 लोगों के पैर टूटे। आग पॉयपेट के ग्रैंड डायमेंड सिटी होटल के कैसिनो में देर रात साढ़े 11 बजे लगी। ये थाईलैंड के बॉर्डर वाला इलाका है। हादसे के समय वहां करीब 400 लोग मौजूद थे।

इस हादसे में करीब 70 लोग घायल हुए। आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है। लोकल मीडिया के मुताबिक, इस होटल में काफी सारे लोग थाईलैंड के थे। रेस्क्यू टीम ने 700 लोगों को मौके पर बचाया। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, घायल हुए कुछ लोगों को थाईलैंड के सा कोइओ प्रोविंस के अस्पताल में भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here