तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबेझरी में नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साफ भगा ले जाने एवं दुराचार करने वाले आरोपी को तिरोड़ी एवं महकेपार पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर 28 जुलाई बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सिवनी जिले के कुरई थाने में मामला दर्ज था. मिली जानकारी अनुसार अंबेझरी की नाबालिग युवती को पड़ोस में रहने वाले युवक कमलेश मड़ावी ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया तथा 22 जुलाई 2021 को आरोपी युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ नागपुर लेकर जा रहा था तो युवती कमलेश से किसी तरह से बचकर खवासा से कुरई की तरफ भाग गई और कुरई थाने में घटना के बारे में जानकारी दी. कुरई पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर धारा 363, 366(ए), 376, 376 (2) एन, पांच एल/छ पास्को एक्ट की कार्रवाई की तथा तिरोड़ी थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।