कटंगी वारासिवनी डेमू ट्रेन से नीचे गिरा व्यक्ति घायल

0

कटंगी वारासिवनी डेमू ट्रेन से कोचेवाही स्टेशन पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह हरिनखेडे कटंगी से वारासिवनी ट्रेन में आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन वारासिवनी से तिरोड़ी और तिरोड़ी से वारासिवनी ट्रेन का दौरा लगा रहता है इस दौरान भारी मात्रा में लोगों के द्वारा सफर किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को शाम 6:30 बजे वाली ट्रेन कटंगी से वारासिवनी की ओर आ रही थी जिसमें प्रीतम सिंह हरिनखेड़े 50 वर्ष ग्राम दुधारा थाना कटंगी निवासी भी वारासिवनी आ रहा था। जो वारासिवनी से कटंगी के बीच स्थित स्टेशन कोचेवाही में ट्रेन रुकने वाली थी तभी अचानक प्रीतम सिंह हरिनखेडे अचानक ट्रेन से बाहर गिर गए और थोड़ी दूर में जा कर ट्रेन रुक गई जिस पर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने तत्काल प्रीतम सिंह को उठाकर ट्रेन में रखा। वही कोचेवाही स्टेशन गार्ड के द्वारा वारासिवनी स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई जिन्होंने 108 संजीवनी को बुला कर रखा था जैसे ही कोचेवाही से डेमू ट्रेन वारासिवनी पहुंची जिसमें से घायल प्रीतम सिंह को निकालकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।

इनका कहना है

प्रभारी स्टेशन मास्टर परमहंस कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गार्ड द्वारा सूचना दी गई कि कोचेवाही रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिर गया जो मूर्छित अवस्था में है। उसे उक्त ट्रेन से वारासिवनी लाया जा रहा है तो हमारे द्वारा तत्काल संजीवनी 108 बुला कर रखा गया जैसे ही गाड़ी आई तो 2 मिनट के अंदर वह घायल व्यक्ति को संजीवनी 108 के माध्यम से शासकीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

परमहंस कुमार सिंह
प्रभारी स्टेशन मास्टर वारासिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here