शुक्रवार 09 जुलाई को रेलवे सुरक्षा आयुक्त सुमोराय मित्रा एवं मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर सिंह उप्पल ने बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी 76.60 किमी. की रेल परियोजना के विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) कार्य का निरीक्षण किया. वह स्पेशल निरीक्षण यान परख से करीब 150 रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकले थे. जिसके चलते बालाघाट से कटंगी तिरोड़ी के बीच पडऩे वाले तमाम रेलवे स्टेशन में ढेर सारी व्यवस्थाएं की गई थी. अधिकारियों का यह दल रेलवे स्टेशन कटंगी में करीब 20 मिनट तक रूका इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, यार्ड और टर्न आउट का निरीक्षण किया. यहां से अधिकारी तिरोड़ी रेलवे स्टेशन की तरफ जगह-जगह निरीक्षण करते हुए रवाना हुए. तिरोड़ी से बालाघाट तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया गया. बता दें कि निरीक्षण के बाद सीआरएस और डीआरएम अपनी रिपोर्ट मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त और रेल मंत्रालय को पेश करेगें. जिसके बाद इस रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रानिक ट्रेन का संचालन होगा. फिलहाल इस निरीक्षण के बाद शीघ्र ही गोंदिया-बालाघाट-कटंगी तिरोड़ी के बीच रेल संचालन शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब 14 माह से कटंगी बालाघाट गोंदिया यात्री ट्रेन का संचालन बंद है और अभी हाल ही में कटंगी तिरोड़ी 15 किमी. की रेल परियोजना का कार्य पूर्ण हुआ है. जिसे बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी रेल परियोजना में जोडक़र इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा किया गया है. जिसका शुक्रवार को अंतिम निरीक्षण किया गया है. इसके पूर्व रेल पथ का भी निरीक्षण किया जा चुका है कुल मिलाकर गोंदिया-बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी रेल लाईन शुरू करने की सारी जमीनी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है अब रेलवे सुरक्षा मुख्य आयुक्त और रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है. कटंगी तिरोड़ी रेल परियोजना के पूरे होने के साथ ही बाडग्रेज संघर्ष समिति और रेल संघर्ष समिति केन्द्रीय रेल मंत्री और रेल अधिकारियों से अलग-अलग कई मांगें भी कर रहे है। जनता के हितों को ध्यान में रखकर उक्त समितियों ने इतवारी तथा तुमसर रोड़ से तिरोड़ी के लिए आने वाली सभी ट्रेनों को गोंदिया तथा गोंदिया से कटंगी तक चलने वाली ट्रेनों को सीधे इतवारी चलाने की मांग की जा रही है. इतवारी टाटा पैसेंजर को तुमसर रोड़ होकर कटंगी बालाघाट-गोंदिया के रास्ते चलाने की मांग भी पुरजोर तरीके से हो रही है. इतवारी जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को तुमसर रोड़ से तिरोड़ी-कटंगी बालाघाट के रास्ते चलाने की मांग है. वहीं विदर्भ एक्सप्रेस को बालाघाट से छोडऩे की भी मांग संगठनों के द्वारा की गई है. इन संगठनों ने रेल अधिकारियों एवं रेल मंत्रालय को पत्र भी भेजा है।