कटंगी : 7 मूक मवेशियों से भरी पिकअप पकड़ाई अंबामांई के पास पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी फरार

0

शनिवार 03 जूलाई को कटंगी पुलिस ने सिवनी रोड़ पर अंबामांई के पास मुखबिर की सूचना पर मुक मवेशी लेकर परिवहन एक रहे एक पिकअप वाहन को हिरासत में लिया है. इस पिकअप वाहन से 07 नग मवेशी बरामद किए गए है जिन्हें सुरक्षित कटेधरा गौशाला भिजवा दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की सिवनी की तरह से पिकअप वाहन क्रंमाक एमपी 22 जी 1714 में मुक मवेशियों की तस्करी हो रही है. जिसके बाद कटंगी थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े के नेतृत्व एएसआई तरूण सोनेकर, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र नागभिरे, विजय बिसेन कार्रवाई के लिए तैयार हुए. उन्होनें जैसे ही अंबामांई के पास पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की इसका चालक वाहन रोककर अंबामांई के पास जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. एएसआई ने बताया कि अज्ञात आरोपी मुक मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहा था. अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 4, 6/9 गौ वंश वध प्रतिशेध अधिनियम 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उल्लेखीय है कि एक दिन पूर्व तिरोड़ी पुलिस ने भी 32 नग मुक मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा था. जिससे स्पष्ट होता है कि अगर, पुलिस चाहे तो मुक मवेशियों की तस्करी पर पुरी तरह से प्रतिबंध लग सकता है. ज्ञात रहे कि कटंगी तहसील के ग्राम मोहगांव मुक मवेशियों की तस्करी का गढ़ माना जाता है. यहां के पशु व्यापारियों के तार बरघाट तहसील के उस गांव से जुड़े हुए है जहां से मवेशियों की तस्करी होती है. इस बात की पुष्टि कई हो चुकी है किन्तु दो अलग-अलग जिले और तहसीलों की पुलिस अपने-अपने हिसाब से गौ तस्करी को देखती है अभी कटंगी अनुविभाग में पुलिस सक्रिय होकर गौ तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है तो पड़ोसी जिले सिवनी की पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. वरना पशु तस्करी को सिवनी जिले के अलग-अलग थानों में ही मामला दर्ज हो सकता था मुक मवेशियों से भरे यह वाहन आसानी से सिवनी जिला पार कटंगी तक नहीं आ पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here