रेल पटरियों की मरम्मत करने के लिए रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को रद कर दिया। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग के इस निर्णय से लाखों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है ।
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस खंड से गुजरने वाली तीन जोड़ी परिवर्तित गाड़ियों का ठहराव कटनी मुड़वारा स्टेशन के स्थान पर अस्थाई तौर पर कटनी स्टेशन पर दिया जा रहा है।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियों के कटनी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव :
– 3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 04:35 बजे पहुंचकर कटनी स्टेशन से 4:40 बजे रवाना होकर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 22:30 पहुंचकर कटनी स्टेशन से 22:35 बजे रवाना होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 3, 5 एवं 7 अप्रैल अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा- डा. आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 1:55 बजे पहुंचकर कटनी स्टेशन से दो बजे रवाना होकर तथा 4, 6 एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डा. आम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 6:25 बजे पहुंचकर कटनी स्टेशन से 6:30 बजे रवाना होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 10:15 बजे पहुंचकर कटनी स्टेशन से 10:20 बजे रवाना होकर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर 00:25 बजे पहुंचकर कटनी स्टेशन से 00:30 बजे रवाना होकर गन्तव्य को जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।