कनकी सरपंच के पिताश्री पीतम पगरवार की कुएं में गिरने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

0

नगर मुख्यालय से लगभग २० किमी. दूर ग्राम पंचायत कनकी सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार के पिताश्री ६० वर्षीय पीतम पगरवार का २८ अक्टूबर की प्रात: ४ बजे कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने कुएं के अंदर से शव बरामद कर पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनकी सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार के पिताश्री ६० वर्षीय पीतम पगरवार कार्तिक माह में प्रतिदिन प्रात: ४ बजे उठकर मकान के पास स्थित कुएं में जाकर स्नान करते है, शुक्रवार को भी पीतम पगरवार प्रात: ४ बजे उठकर कार्तिक स्नान के लिए मकान के पास बने कुएं में स्नान करने गये थे परन्तु वे काफी देर होने के बाद भी घर वापस नही आये तो उनका बेटा दुर्गाप्रसाद पगरवार व परिवार के सदस्य कुएं के पास उनकी पतासाजी करने गये तो कुएं के पास उनकी चप्पल एवं एक साईड में कपड़ा दिखाई दिया परन्तु वे नही दिखे। जिसके बाद कुएं के अंदर झाककर देखे तो पीतम पगरवार का ऊनी टोपी पानी में तैरते हुए दिखाई दिया जिससे उन्हे संदेह हुआ कि उनका पिताजी कुएं के अंदर गिर गये है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक कलशराम उइके पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर कुएं के अंदर गल डालकर ग्रामीणजनों की मदद से पीतम पगरवार को निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि पीतम पगरवार कार्तिक स्नान करने के लिए कुएं में गया होगा और पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से कुएं के अंदर गिरने से उनकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक कलशराम उइके ने बताया कि कनकी सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार के पिताश्री ६० वर्षीय पीतम पगरवार का शव शुक्रवार की सुबह कुएं के अंदर से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और कुएं में गिरने से मौत होना प्रथम दृष्टया पाया गया है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here