कनाडा के दो प्रांतों क्यूबेक और पूर्वी ओंटारियो में बर्फीले तूफान से दो लोगों की मौत हो गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने से 13 लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कनाडा की कुल करीब 3.9 करोड़ जनसंख्या का आधा इन्हीं दोनों प्रांतों में निवास करती है। दोनों प्रांतों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मरम्मत होने में कई दिन लग सकते हैं। कनाडा के कई लोगों को अंधेरे में ही ईस्टर बिताना होगा। क्यूबेक में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों को बिजली के तारों और कमजोर पेड़ों से सावधान रहने का परामर्श दिया गया है। पूर्वी ओंटारियो में भी पेड़ की गिरती शाखा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जापानी सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकाप्टर का मलबा मिला
जापान के दक्षिणी द्वीपों में एक टोही मिशन के दौरान गुरुवार दोपहर को गायब हुए यूएच 60 जेए ब्लैक हाक हेलीकाप्टर का मलबा बरामद हुआ है। इसमें दस क्रू सदस्य सवार थे। सेना के अधिकारियों ने कहा है कि तटरक्षक जहाजों को एक जीवनरक्षक नौका मिली है, जिसका सीरियल नंबर लापता हेलीकाप्टर से मेल खाता है। माना जा रहा है कि दुर्घटनास्थल के पास एक दरवाजा उसी विमान का था। रक्षा मंत्री यासुकाजू हमादा ने कहा कि हम 10 लापता चालक दल के सदस्यों की खोज के लिए सभी प्रयास करेंगे। इस संबंध में लगातार जानकारी जुटाई जा रही है।