कन्या शिक्षा परिसर के अंशकालीन कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

कन्या शिक्षा परिसर में करीब 5 वर्षों से अपनी सेवाएं देने वाले अंशकालीन कर्मचारियों ने सेवाएं बहाल करने की प्रमुख मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है । आपको बताएं कि आदिवासी विकास विभाग के द्वारा कन्या शिक्षा परिसर मैं कार्यरत साथ अंशकालीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

जिसके बाद यह कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं जिनके द्वारा सेवाएं बहाल करने को लेकर हड़ताल की शुरुआत करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस संदर्भ में चर्चा के दौरान अंशकालीन कर्मचारी राजेश मेश्राम ने बताया कि उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर में भृत्य के तौर पर पूर्णकालिक सेवाएं दी थी लेकिन उन्हें बिना जानकारी दिए काम से निकाल दिया गया है जिसके कारण भूखों मरने की नौबत आ गई है

वह इस संदर्भ में अंशकालीन कर्मचारी कविता मेश्राम ने कहा कि आदिवासी विकास विभाग के द्वारा अचानक ही अंशकालीन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें कलेक्टर दर पर नियुक्ति दी जाए यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here