कन्हारटोला मेें नल-जल योजना का नही मिल रहा पानी, हेंडपंप भी खराब

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत पाथरशाही के कन्हारटोला में नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है और हेंडपंप भी खराब हो चुका है। ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं मजबूरी में आधा किमी. दूर स्थित कुएं से पानी लाकर पानी की पूर्ति कर रहे है। इस तरह से भीषण गर्मी मेें ग्राम कन्हारटोला मेें पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस पानी की समस्या को दूर करने की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत पंचायत पाथरशाही के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कन्हारटोला में नल-जल योजना के तहत घर-घर में नल कनेक्शन किया गया है जिसके माध्यम से पानी प्रदाय किया जाता था परन्तु जो पाईपलाईन बिछाई गई थी वह गुणवत्ताहीन होने के कारण कुछ ही सालों में पाईपलाईन खराब हो गई थी। जिसके कारण करीब ३ माह से ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणजनों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी पीएचई विभाग को दिये थे। जिसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आये थे और खराब हो चुकी पाईपलाईन के स्थान पर नवीन पाईपलाईन बिछाने का कार्य किये है जिसका कार्य विगत दिवस पूरा भी हो चुका है। जिसके बाद सप्ताह में एक या दो दिन कुछ देर पानी मिला है उसके बाद से नही मिल रहा है। यानि अब भी कन्हारटोला के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिससे ग्रामीणजनों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। साथ ही ग्राम के शिव मंदिर के समीप स्थित हेंडपंप से सभी ग्रामीणजन पानी लेकर जाते थे वह भी खराब हो चुकी है जिसे सुधारा नही गया है, जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जबकि जाम जल शोधन संयंत्र केन्द्र का पानी पाईपलाईन के माध्यम से पाथरशाही में बनी बड़ी टंकी में पहुंचती है जहां से अन्य ग्राम पंचायतों में बनी पानी टंकी में पानी भरा जाता है। जिसके बाद ग्रामीणों को प्रदाय किया जाता है परन्तु जिस ग्राम पंचायत में पानी की बड़ी टंकी है जहां से अन्य ग्रामों को पानी प्रदाय किया जाता है उसी ग्राम पंचायत के ग्राम कन्हारटोला के ग्रामीणजनों को विगत ३ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करोड़ों रूपये की नल-जल योजना विफल हो रही है। ग्रामीणजनों ने पीएचई विभाग से नल-जल योजना की पाईपलाईन में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी है तो उसमें सुधार कर नियमित रूप से पानी प्रदाय करने की मांग की है और उक्त मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी प्रशासन को दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here