बालाघाट जिले के थाना लांजी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़गाँव क में विष्णु टोला में एक नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई मिली थी । स्थानीय लोगों द्वारा बच्ची को देखे जाने पर डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी ।
20 सितम्बर को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल बालाघाट जिले की डायल-100 वाहन क्र.09 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक बृजबिहारी और पायलेट बेनीराम यादव द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर नवजात शिशु को संरक्षण मे लिया गया।
नवजात शिशु को डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल लांजी में भर्ती कराया। जहाँ नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार नवजात बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति एक मकान के पास छोडकर चला गया था । अग्रिम कार्यवाही थाना लांजी पुलिस द्वारा की जा रही है।