नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में मध्य प्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य आयोजन जारी है। जिसमें प्रतियोगिता के तीसरे दिन यानी 29 मई को सीनियर बालिकाओं के द्वारा कबड्डी कौशल दिखाया गया। यह तीसरे दिन का खेल रोटरी क्लब बालाघाट अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कराटे संघ से देवीसिंह चंदेल, स्काउट गाइड जिलाध्यक्ष छगन हनवत, अजय बिसेन, दीपक आड़े, तंबू खंडेलवाल, सुरेश सिंघई, महेंद्र देशमुख, तपेश असाटी, एसपी मिश्रा, सीएसपी गौरव पाटिल, वारासिवनी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, जनपद पंचायत खैरलांजी उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद लिल्हारे, आदित्य पंडित, महेन्द्र देशमुख के आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर खेल प्रारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर विभिन्न जिलों से पहुंची सीनियर महिला कबड्डी टीम के उत्कृष्ट कबड्डी खेल का आनंद लिया। जहाँ देर रात तक बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्रवासी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
इन मुकाबलों में इन्होंने विजयश्री की हासिल
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 मई को ग्यारवा मैच इंदौर कारपोरेशन और जबलपुर कारपोरेशन में विजय इंदौर कारपोरेशन, बाहरवां रीवा कारपोरेशन और विदिशा जिला में विदिशा जिला विजय, तेरहवां मैच नर्मदा अंचल अकादमी और छिंदवाड़ा में नर्मदांचल अकादमी विजयी, चौदहवाँ मैच आरसीसी भोपाल और इंदौर अकैडमी में आरसीसी भोपाल विजय, पंद्रहवां मैच जबलपुर एकेडमी और सतना कारपोरेशन में जबलपुर एकेडमी विजय, सोलहवाँ मैच ग्वालियर जिला और हरदा में ग्वालियर विजय, सत्रहवाँ मैच इंदौर कारपोरेशन और नरसिंहपुर में इंदौर कारपोरेशन विजयी रही इसी प्रकार 29 मई को पहला मैच इंदौर कारपोरेशन और बालाघाट में इंदौर कारपोरेशन विजय हुई, दूसरा मैच इंदौर अकैडमी और नर्मदा में नर्मदा एकेडमी विजय, तीसरा मैच जबलपुर कारपोरेशन और हरदा कारपोरेशन में जबलपुर विजय, चौथा मैच रीवा जिला और रीवा कारपोरेशन में रीवा जिला विजयी, पांचवा मैच ग्वालियर जिला और इंदौर कारपोरेशन में ग्वालियर जिला विजय, छठवां मैच जबलपुर एकेडमी और विदिशा जिला में विदिशा जिला विजयी रहा।
इंटरनेशनल मैच में हमने भारत के लिए गोल्ड लाया – कंचना ज्योति दीक्षित
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कंचना ज्योति दीक्षित ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि वह 2017 में इंटरनेशनल खेलने के लिए ईरान गई हुई थी जहां से गोल्ड जीत कर लाए थे वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल चौधरी के साथ भी खेल चुकी है उनकी टीम ने पिछली बार नेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया था कुफरी दीक्षित ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल में श्रीलंका पाकिस्तान थाईलैंड सहित अन्य देश की टीमों के साथ मैच खेला और उनका फाइनल मैच ईरान के साथ हुआ था जिसमें भारत ने विजय हासिल की थी उन्हें प्रदेश सरकार ने विक्रम अवार्ड से भी सम्मानित किया है सुश्री दीक्षित ने बताया कि पिछली बार बालाघाट में हुआ था और अब यहां हो रहा है दोनों जगह अच्छा है क्योंकि यहां का वातावरण अच्छा है लोग मददगार है परंतु इस खेल को लेकर इसको बहुत अच्छा नहीं है क्योंकि विभागों की टीम नहीं है एकेडमी नहीं है जिससे खिलाड़ी का भविष्य निश्चित नहीं है।
खुशी है कि लोग मिट्टी से जुड़े खेल को इतना बढ़ावा दे रहे हैं – मुस्कान विश्वकर्मा
नेशनल प्लेयर मुस्कान विश्वकर्मा ने बताया कि वह सागर जिले से खेलने आई है उनके द्वारा पिछली बार उज्जैन में सीनियर गर्ल्स के क्वार्टर फाइनल तक गए थे। जहां से चयन होने पर हरियाणा में नेशनल खेलने गए थे फिर से इस सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में आए हैं और यहां पर भी जीतने का हमारा लक्ष्य है। इसके पहले बालाघाट आये थे वारासिवनी पहली बार आये है परंतु यहां आकर खुशी है कि लोग मिट्टी से जुड़े खेल को इतना बढ़ावा दे रहे हैं। जबकि लड़कियों के लिए इतना कुछ करना आसान नहीं होता है।
खिलाड़ियों को संदेश है कि वह मेहनत के साथ अनुशासन का पालन करें – पिंकी भदौरिया
नेशनल प्लेयर पिंकी भदौरिया ने बताया कि वह ग्वालियर टीम से है यहां वहां फाइनल जीतने की उम्मीद से आए हैं जिसके लिए उन्होंने अच्छी मेहनत भी करी है। मैं सीनियर नेशनल प्लेयर हूं इस प्रकार के कई बार कैंप मेरे द्वारा अटेंड किए गए हैं और बालाघाट में 6 से 7 बार कैंप में आई हू यहां से मेरा नेशनल के लिए चयन हुआ था जो हरियाणा खेलने गई थी। फिर यहां से स्टेट खेलने आई हूं मेरी टीम पिछली बार रनरअप रही थी जो इंदौर से हारे थे। यहां पर अच्छा लगा छोटा शहर है पर बहुत अच्छा है घुमा और खिलाड़ियों को यही संदेश है कि वह अच्छी मेहनत करें अनुशासन का पालन करें अपने कोच माता-पिता की बात माने।
शासन को नौकरियों के ध्यान में रखकर खेल नीति बनाना चाहिए – जगदीश चंद्र शर्मा
मध्य प्रदेश कबड्डी बोर्ड के अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने पदमेश से चर्चा में बताया कि यहां का वातावरण खेल के अनुरूप है राजेश पाठक संजय सिंह कछवाहा रमेश दीक्षित इनके द्वारा बहुत अच्छा टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। जिस प्रकार से व्यवस्था दी जाती है वह नेशनल की रहती है और भविष्य में यदि राष्ट्रीय प्रतियोगिता यहां मिलती है तो किसी प्रकार का संसय नहीं है व्यवस्था को लेकर। श्री शर्मा ने बताया कि हमारे यहां फैसिलिटी कम है अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हैं क्योंकि नौकरी नहीं है जबकि प्रदेश सरकार को खेल नीति बनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए की इंडिया खेले तो नौकरी पक्की जिसमें खिलाड़ियों की भीड़ लगेगी। पहले स्पोर्ट में विभाग नौकरी देता था जिसमें फोर्स बैंक इनकम टैक्स रेलवे जैसे कई विभाग से परंतु उन्होंने अब बंद कर दिया है। दो-तीन विभाग है जो नौकरी देते हैं मध्यप्रदेश में पुलिस की नौकरी स्पोर्ट कोटा में बंद है जो पहले चालू की गई थी जिसमें बहुत खिलाड़ी निकले। वही एकेडमी भी नहीं है जिसके लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की गई है किंतु जितनी गंभीरता से उन्हें इस विषय को लेना था वह नहीं लिया गया है।