कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की टीम उज्जैन रवाना

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 मार्च तक उज्जैन के सनावद में किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए शनिवार की देर शाम जिले की टीम उज्जैन के लिए रवाना हुई। जहां उज्जैन जाने के पूर्व जिला कबड्डी संघ द्वारा सभी खिलाड़ियों को नगर के सर्किट हाउस बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।वहीं एक अल्प समयावधि कार्यशाला का आयोजन कर विशेष टिप्स देकर सभी खिलाड़ियों को कोच मैनेजर के साथ उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ट्रेन से रवाना किया गया। कोच खेमलाल वडकडे के नेतृत्व में बिरसोला से निशांत, बम्हनी से अनुज, दतिया से मोहित, बैहर से रविन, छपरा से अभिषेक मरकाम, समनापुर से शितु धुर्वे, वारासिवनी से दीपक फाये, परसवाड़ा से गौरव कुमरे, खैरगोनी से महेंद्र, अक्षय उईके और आशीष परते को उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना किया गया है। नगर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यशाला में जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष हीरा सिंह भाटिया, कमलजीत छाबड़ा, डॉ.वेद प्रकाश लिल्हारे, महासचिव श्री दीक्षित, सचिव रामकिशोर रहांगडाले, कोच सदस्य खेमलाल वडकडे, सह सचिव श्री ठाकरे ,नवीन, तूफान मसकोले, और उमेश रनपाटे सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here