दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी कार्यालय अंतर्गत ग्राम खापा के राजस्व क्षेत्र से वन विभाग के द्वारा 17 फरवरी की देर शाम ओझीलाल उइके सहित पांच लोगों को मृत वन्य प्राणी कबर बिज्जू के साथ गिरफ्तार कर 18 फरवरी को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण सामान्य एवं वन विकास निगम वन विभाग के द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन गश्ती करकर शिकार एवं शिकारी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दौरान वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र वारासिवनी के अधिकारी शिवभान सिंह नागेश्वर अपने अमले के साथ निगम क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे। तभी उन्हें मार्ग में पांच व्यक्ति संदिग्ध रूप से देर शाम बोरी में कुछ ले जाते हुए दिखे जिसे रोक कर पूछताछ की गई तो उनके पास बोरी के अंदर मृत अवस्था में वन्य प्राणी कबर बिज्जू पाया गया। जिस पर उनके द्वारा मामले की जानकारी तत्काल दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी कार्यालय के वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन को दी गई जिन्होंने अपने वन अमले को भेज कर मृत वन्य प्राणी सहित पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी में लाया गया। जहां पर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर मुख्य आरोपी ओझीलाल सहित अन्य चार आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2 1, 16सी, 9, 39, 48ए, 50, 51, 52 के तहत अपराध पंजीपत कर जांच में लिया गया वहीं पांचवा आरोपियों को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी शिवभान सिंह नागेश्वर, ताराचंद डोंगरे, पवन पटले, भूपेंद्र वासनिक, भवानी बिसेन, आलोक पटले, रविंद्र लड़कर का सराहनीय योगदान रहा।
इन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
वन विभाग वारासिवनी के द्वारा मृत वन्य प्राणी कबर बिज्जू के साथ 53 वर्षीय ओझीलाल पिता उरकुड़ उइके, 35 वर्षीय राजेश पिता तेजूलाल इनवाते, 29 वर्षीय योगेश पिता महेतलाल मर्सकोले, 21 वर्षीय मुनेश पिता पूरन गेडाम, 32 वर्षीय सावन पिता कन्हैया लाल मर्सकोले को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी ओझीलाल उइके था यह अपने खेत की ओर गए थे जिन्हें कबर बिज्जू खेत में दौड़ता हुआ दिखा जिसे कुल्हाड़ी से मार कर शिकार किया गया था।
आरोपियों पर अपराध दर्ज कर की जा रही कार्यवाही – छत्रपाल सिंह जादौन
वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि 17 फरवरी की शाम परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा अपने अमले के साथ गस्त की जा रही थी जिन्हें पांच व्यक्ति संदिग्ध लग जिनसे पूछताछ करने पर उनके पास मृत अवस्था में वन्य प्राणी कबर बिज्जू पाया गया। जिसकी जानकारी दी गई इसमें वन विभाग के द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। यह लोग आ रहे थे जिन्हें खेत में कबर बिज्जू दौड़ता दिखा जिसकी इन्होंने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और उसे बोरी में भरकर ले जा रहे थे। जिसमें सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और न्यायालय के निर्देश अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी