कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में गिरावट

0

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट देखी गई और चार दिन से जारी तेजी थम गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 315.91 अंक गिरकर 58,791.28 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 90.2 अंक गिरकर 17,422.05 पर था। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और मारुति गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर में मजबूती थी। बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 146.59 अंक की बढ़त के साथ 59,107.19 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.30 अंक की बढ़त के साथ 17,512.25 अंक पर बंद हुआ था। विशेषज्ञ का कहना है कि आज बाजार पर दबाव है और बिकवाली, मुनाफावसूली का बोलबाला रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जो गिरावट के इस माहौल में भी मुनाफा करा सकते हैं। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 453.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here