Amazon Sale Todays Offers एक बार फिर से बंपर डील्स लेकर आ चुका है और आप नहीं चाहेंगे कि आज की सस्ती Room Heaters की डील हाथ से फिसल जाए। इसलिए ज्यादा देर न करें और यहां दिए जा रहे विकल्प को फटाफट चेक कर लें। ये सभी रूम हीटर टॉप ब्रैंड्स के हैं और इन पर आज बंपर ऑफर मिल रहा है।
इनको खरीदने के लिए आप सस्ती से सस्ती EMI के साथ कई बैंक ऑफर्स की डील भी लपक सकते हैं जो आपके हजारों रुपये बचा सकती है। यह Electric Room Heater कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस हैं जो आपके और घर वालों के लिए बेहद जरूरी है।
1200 वॉट पॉवर का यह रूम हीटर झट पट ही कमरे को गर्म कर सकता है। इस रूम हीटर की टेक्निक की बात करें तो यह हैलोजेन बेस हीटर है जो कमरे को कड़ी से कड़ी ठंड भी गर्म रख सकता है। इसका इस्तेमाल वैसे हाथ और पैर को सेंकने के लिए भी कर सकते हैं। इस पर आपको एक साल की वारंटी भी मिल रही है। इसको आप 42% तक की छूट पर आज ही खरीद सकते हैं।