वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ७ नवंबर को क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपकर संस्था में पदस्थ सहायक ग्रेड ३ शोभित भार्गव के द्वारा कार्यों में उदासीनता बरतने के कारण उन्हें संस्था से हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि शोभित भार्गव कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक ग्रेड ३ के पद पर पदस्थ है। उनके द्वारा संकुल में कार्यरत लगभग १४० शिक्षक /शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका जीएफ पुस्तक को बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी संधारित नहीं किया गया है। लगभग २० शिक्षकों के डीए एरियस के भुगतान की कार्यवाही आवेदन देने के बाद आज तक नहीं की गई है। संकुल में कार्यरत लगभग २० शिक्षकों की क्रमोन्नति के प्रकरण लंबित है पांच शिक्षकों का वेतन ५००० तक कम दिया गया है। संस्था में कार्यरत अधिकांश शिक्षकों को एक महीने के अंतर की राशि आज तक नहीं मिली है। लिपिक पद पर पदस्थ उक्त व्यक्ति महीने में अधिकांश दिन अनुपस्थित रहते हैं। यह लिपिक का मुख्यालय वारासिवनी में ना होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यालय कार्य करने हेतु झालीवाड़ा संकुल से एक लिपिक की व्यवस्था की गई है । किंतु संबंधित लिपिक शोभित भार्गव कार्यालय के प्रभार नहीं दे रहे है। इस कारण से किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है ,संकुल प्राचार्य के द्वारा भी लिपिक को कार्यालय कार्य के लिए फ ोन किए जाने पर भी फ ोन रिसीव नहीं किया जाता है। इस परिस्थिति में हम शिक्षक शिक्षिकाओं को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें हम चाहते है कि लिपिक पर अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही की जाए और उन्हें इस संस्था से हटाया जाये। उक्त संबंध मेंं सहायक ग्रेड ३ के पद पर पदस्थ शोभित भार्गव से दुरभाष पर चर्चा करने का प्रयास किया गया परंतु चर्चा नही हो पाई। इस अवसर पर संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।