कमला नेहरू स्कूल से निकाली गई जागरूकता साइकिल रैली

0

 नगर के कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सोमवार कि शाम को घर.घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। यह जागरूकता साइकल रैली विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें विद्यालय की समस्त छात्राएं साइकिल से व शिक्षक शिक्षिका मोटरसाइकिल से हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय से रैली निकाली गई। जो नगर के दीनदयाल चौक से वापस बस स्टैंड जय स्तंभ चौक नेहरू चौक से वापस लालबर्रा रोड से पशु चिकित्सालय होते हुए कमला नेहरू स्कूल पहुंचे जहां पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे विभिन्न प्रकार के नारे के उद्घोष लगाये गये। पद्मेश से चर्चा में शिक्षक प्रवीण मालाधारी ने बताया कि शासन के द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर.घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई थी। जिसके माध्यम से नगर सहित क्षेत्र वासियों को अपने घरों प्रतिष्ठानों मैं तिरंगे का ध्वजारोहण शासन के नियम अनुसार करने के लिए जागरूक किया गया। यह रैली स्कूल से निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए स्कूल में पहुंची। हमारी अपील है कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में तिरंगे का ध्वजारोहण करें। इस अवसर पर छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यालय स्टाफ  मौजूद रहा।
सावन के अ΄तिम सोमवार को दादा कोटेश्वर की नगरी मे΄ रही बोल बम के जयकारो΄ की गू΄ज
लांजी (पद्मेश न्यूज)। कोटेश्वर धाम लांजी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्रृद्धालु भक्त जनो का हुजूम लगा रहा, वहीं कोटेश्वर धाम में अनेको धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा महाप्रसाद भण्डारे का आयोजन किया गया। धर्म नगरी लांजी जहां प्राकृतिकछटा बिखेरती सुरमयी वादियों मे आदिकाल से साक्षात भगवान श्री कोटेश्वर महादेव का वास हैं। सिद्धपीठ एवं 108 उपलिंगो में से एक भगवान श्री कोटेश्वर महादेव की महिमा का सम्पूर्ण जिले तथा संभाग एवं आस पास के पडोसी राज्यों में इनकी महिमा का गुणगान व्यास हैं। एक माह तक चलने वाले श्रावण मास में लाखों श्रृद्धालु भक्त जन कोटेश्वर धाम में श्री कोटेश्वर भगवान के दर्शनो लिये पहुंचते हैं। बता दे कि पहले एवं दुसरे श्रावण सोमवार को औसतन दर्शनार्थी एवं भक्त जनो कि भीड़ दिखाई दी लेकिन तीसरे एवं 8 अगस्त को अंतिम सोमवार को बड़ी तादाद में भीड़ दिखाई दी। अनुमानित संख्या बताई जाए तो आखिरी सोमवार को कोटेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण पहुंचे। लांजी सहित पडोसी राज्यो एवं प्रदेश के अन्य जिलो से भी श्रृद्धालुओं का जत्था दिखाई दिया जिन्होने कोटेश्वर धाम पहुंचकर भगवान कोटेश्वर नाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here