ग्राम खैरी में हुई घटना
नगर से सटे ग्राम खेड़ी में बीती रात विद्युत पोल करंट से 4 मवेशियों की मौत हो गई इस घटना की जानकारी लगने पर मौके पर विद्युत विभाग और पुलिस द्वारा पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात कुछ ग्रामीणों के द्वारा बरघाट से मवेशियों की खरीदी कर उन्हें लांजी ले जाया जा रहा था।
खैरी पहुंचने के दौरान विद्युत पोल में करेंट होने के चलते यह मवेशी उसकी चपेट में आ गए।इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान ग्रामीण श्री डहरवाल ने बताया कि बीती रात यह घटना घटित हो गई थी घटना की जानकारी विद्युत विभाग को तत्काल दी गई जिस पर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर संबंधित कार्रवाई को पूरा किया