कराची के चार कारोबारी इकट्ठे हुए और खोल दिया अपना एयरलाइन, जल्दी ही आसमान में दिखेंगे इसके विमान

0

नई दिल्ली: पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और आर्थिक केंद्र है कराची। वहीं के कारोबारियों का एक ग्रुप अपनी खुद की निजी एयरलाइन “एयर कराची” शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट से मिली है। यह एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट करेगी। इस एयरलाइन को शुरू करने के लिए कारोबारियों का यह समूह करीब 8 अरब पाकिस्तारी रुपये का निवेश कर रहा है।

एयर सियाल से मिली है प्रेरणा

फेडरेशन ऑफ पाकिसतान चैम्बर ऑफ कॉमर्स (FPCCI) के पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हनीफ गोहर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कराची शहर के चार व्यापारियों ने मिलकर यह एयरलाइन शुरू की है। उन्होंने सियालकोट की “एयर सियाल” की सफलता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कराची, देश का वित्तीय केंद्र होने के नाते, अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सियालकोट, जो खेल के सामान, सर्जिकल उपकरण और अन्य उत्पादों के निर्यात का एक प्रमुख केंद्र है, ने “एयर सियाल” नामक एक निजी एयरलाइन सफलतापूर्वक स्थापित और संचालित की है। सियालकोट के व्यापारियों ने निर्यात बढ़ाने के लिए एक नए हवाई अड्डे का निर्माण भी किया। 2020 में उद्घाटन के बाद से, “एयर सियाल” ने पश्चिम एशिया सहित अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।

कंपनी का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

हनीफ गोहर ने बताया, “एयरलाइन कंपनी पहले ही सेक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (SECP) के साथ पंजीकृत हो चुकी है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने एयरलाइंस चलाने के लिए लाइसेंस जारी करने के निर्देश हेतु सरकार को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं।” एयरलाइन की योजना लीज पर लिए गए तीन विमानों के साथ परिचालन शुरू करने की है। समय के साथ विमानों के बेड़े का विस्तार होने की उम्मीद है। गोहर ने बताया, “कंपनी को जल्द ही ‘एयर कराची’ के लिए अपना ऑपरेटिंग लाइसेंस मिलने का पूरा भरोसा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here