बॉलीवुड की आदर्श सास-बहू की जोड़ी की बात हो, तो करीना कपूर और शर्मिला टैगोर का नाम पहले जुबां पर आता है। दोनों की जोड़ी और बॉन्डिंग काफी कूल है। अब जब शर्मिला का 80वां बर्थडे है, तो बहू करीना की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने प्यारी सासू मां को 80वां बर्थडे विश करते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में बेहद कूल पोस्ट लिखा है।
तस्वीरों में Kareena Kapoor Khan पहने हुए हैं, वहीं Sharmila Tagore ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है। शर्मिला शायद किसी शूट के लिए तैयार हो रही हैं, क्योंकि उनके बालों में रोलर्स लगे हैं। वहीं करीना उनके साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
करीना ने सास शर्मिला के लिए लिखा यह पोस्ट और शेयर कीं तस्वीरें
इन तस्वीरों के साथ करीना ने लिखा, ‘सबसे कूल गैंगस्टर कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सासू मां को हैप्पी बर्थडे। वो एकदम बेस्ट हैं।’ करीना के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। वो सास-बहू की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। करिश्मा ने भी कमेंट किया, ‘हैप्पी बर्थडे शर्मिला जी, करीना तुम कितना प्यार लुटा रही हो।’