कर्नाटक में एक प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने एक संत के हाथ से माइक ले लिया। इवेंट के दौरान गुरुवार को स्वामी ईश्वरानंदपुरी बेंगलुरु की सामाजिक समस्याओं को लेकर आलोचना कर रहे थे। वो कुछ देर बोलते रहे और अचानक बोम्मई ने उनके हाथ से माइक ले लिया और कहा- ‘मैं ऐसा आदमी नहीं हूं, जो सिर्फ भरोसा देता रहे। मैं वो आदमी हूं, जो समस्याओं को सुलझाता भी है।’
स्वामी बोले- बारिश से जलभराव होता है तो अधिकारी गायब हो जाते हैं
ईश्वरानंदपुरी ने मंच पर कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो जाता है। लोगों को बहुत दिक्कत जाती है, लेकिन उस दौरान जनप्रतिनिधि और BBMP अधिकारी दिखते नहीं हैं। इस समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं होता है।’
उन्होंने आगे कहा कि कितनी बार, अगर एक बार बारिश हो जाए तो अधिकारी समझ ही नहीं पाते कि उन्हें कहां काम करना है? CM ने इस समस्या को लेकर समाधान करने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ।
CM बोले- वादा करता हूं तो उसको पूरा भी करता हूं
जब ईश्वरानंदपुरी बोल रहे थे तो उस समय मंच पर मुख्यमंत्री भी उनके बगल में बैठे हुए थे। स्वामी ने जैसे ही समस्या पर बात करना शुरू किया तो CM ने तुंरत हाथ से माइक ले लिया। उनके आरोपों का जवाब देते हुए CM बोले- जलभराव को लेकर सिर्फ वादा नहीं किया था, बल्कि इसको लेकर प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है और फंड भी आ गया है। बोम्मई ने आगे कहा कि मैं सिर्फ वादे करने वाला CM नहीं हूं। वादा करता हूं तो उसको पूरा भी करता हूं, नहीं तो मैं वचन नहीं देता।