नगर के डाइट में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी दिनों में जिले के समस्त तहसीलों में किए जाने वाले आंदोलन को लेकर विचार विमर्श कर आवश्यक रणनीति तैयार की गई, साथ ही आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन के लिए समस्त तहसीलों के प्रभारी नियुक्त किये गये।
बैठक के दौरान मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 28 तारीख को समस्त तहसीलों में आंदोलन होना है साथ ही 8 तारीख को जिला स्तर पर कार्यक्रम होगा। जिसको लेकर आयोजित बैठक में समस्त तहसीलों के प्रभारी बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संरक्षक गिरधारी भगत ने बताया की केंद्र सरकार के द्वारा 28 प्रतिशत डीए की घोषणा की जा चुकी है लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा अभी तक इसकी घोषणा नही की गई। इसके अलावा पदोन्नति एवं पूर्व में घोषित 5 प्रतिशत डीए का एरियर्स इन तीन मांगों को लेकर किए जाने वाले आंदोलन को लेकर आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया।