कर अदा करने के बाद भी किसानों को नही मिल पा रहा नहर का पानी

0

ग्राम पंचायत खंडवा के धरमटोला के किसान सीते कसा बांध से आने वाली राजीव सागर परियोजना नहर के लाभ से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है की उनका यह टोला टेल क्षेत्र में आ जाता है। जिसकी वजह से नहर होने के बावजूद उन्हे इसका लाभ नही मिल पा रहा है। जिसकी वजह से वे सिर्फ एक ही फसल ले पा रहे है जो बरसात के पानी की वजह से हो रही है। हम चाहते है की हमारी इस समस्या को हल किया जाये क्योंकि हम बकायदा नहर का कर भी संबंधित विभाग को चुका रहे है। मगर पानी से वंचित है।

बरसात के पानी का ही मिलता है फसल को लाभ – उपसरपंच

इस मामलें में ग्राम के उपसरपंच कमलेश नागेश्वर ने पद्मेश को बताया की  हम लोग खेती पर ही आश्रित है। हमारे धरम टोला वासी सिर्फ एक ही फसल ले पाते है जबकि हमारे टोले तक नहर का निर्माण राजीव सागर सीतेकसा बांध से हुआ है। मुख्य बस्ती के आसपास के कृषकों तो पर्याप्त पानी मिलता है। लेकिन हमारे धरमटोला को नहर होने के बाद भी पानी मिल पा रहा है। जब अधिकारियों से बात करो तो उनका कहना है की तुम्हारा टोला टेल क्षेत्र में आ गया है जिसकी वजह से नहर का पानी नही पहुॅच पा रहा है।

टेल क्षेत्र होने की वजह से १ ही फसल से होना पड़ता है संतुष्ठ – धनेन्द्र

वही कृषक धनेन्द्र कुर्वे ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की हम नहर के पानी का जो कर प्रतिवर्ष आता है उसे बकायदा अदा कर रहे है। मगर पानी नही मिलने से हम लोग रबी की फसल नही लगा सकते। जिसकी वजह से कुछ किसानों ने अपने निजि व्यय पर बोर की खुदाई की है। हम चाहते है कि संबधित विभाग इस और ध्यान दे और हम गरीब किसानों के लिये कोई ऐसा उपाय करे ताकि नहर का पानी हमें भी प्राप्त हो सके।

आवेदन व ज्ञापन भी दिया मगर किसी ने नही ली सुध – राऊत

इसी तरह कृषक धनेन्द्र राऊत ने पद्मेश को बताया की अब कृषि करना काफी मुश्किल हो गया है। एक तरफ सरकार कृषि को लाभ का सौदा बनाने की बात करती है वही हम कृषक फसल के लिये बनाई गई नहर के पानी से मोहताज है। कई बार हम लोगों ने इस बारे में आवेदन व ज्ञापन भी सौंपा है। जिस पर भी आज तलक तक कोई कार्यवाही संबंधित विभाग ने नही की है। दुख इस बात का है की नहर के पानी का जितना कर आता है हम किसानगण उसे समय पर भर देते है। हम शासन प्रशासन से मांग करते है की हमारी इस समस्या पर संज्ञान लेते हुये टेल क्षेत्र तक नहर का पानी पहुॅचाने का प्रयास करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here