कलशों की शोभायात्रा के साथ श्री शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ का हुआ शुभारंभ

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अस्पताल कालोनी स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्री भोलेशंकर जनकल्याण समिति के तत्वाधान मेंं १० फरवरी को दोपहर १ बजे कलशों की शोभायात्रा के साथ १० दिवसीय श्री शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजन अर्चन कर डीजे की धुन पर ५१ कलशों की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां पूजा अर्चना के पश्चात श्री शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ प्रारंभ किया गया जिसके बाद उत्तरप्रदेश से पधारे कथा व्यास पं. श्री अनिल कुमार शास्त्री जी के द्वारा भगवान भोलेनाथ के जीवनगाथाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है साथ ही विविध धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न करवाये जा रहे है। चर्चा में कथावाचक पं. श्री अनिलकुमार शास्त्री ने बताया कि १० फरवरी से श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हो चुका है उसके पूर्व कलशों की शोभायात्रा निकाली गई जिसके बाद पूजन अर्चन कर श्री शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ प्रारंभ किया गया है जो आगामी १८ जनवरी तक जारी रहेगा एवं १९ फरवरी को हवन-पूजन व महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया जायेगा, क्षेत्रीयजनों से अपील है कि आयोजित श्री शिव महापुराण ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here