खैरलाँजी/वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सचिवो और रोजगार सहायक इन दिनों प्रशासन के दो आदेश से काफी परेशान नजर आ रहे है। इस दौरान संगठन के द्वारा १४ फरवरी को संयुक्त रूप से जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपकर हो रही समस्याओं और मांगो से अवगत कराते हुए हड़ताल की चेतावनी दी गई है। जिसके अंतर्गत उनको राजस्व विभाग का कार्य फ ार्मर आईडी बनाने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा काफी दबाव डाला जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत खैरी के रोजगार सहायक और सचिव की ड्यूटी मंडी नाके पर धान के वाहनो की जांच करने हेतु लगाई गई है। जिससे ग्राम खैरी के सरपंच और जनता काफ ी परेशान है। क्योंकि उनके पंचायत संबंधित कार्य बिल्कुल भी नही हो पा रहे है। ऐसे में ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा तहसीलदार को विगत दिनों आवेदन देकर ग्राम पंचायत के कार्य बाधित होने और जनता को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया था। और मांग की गई थी कि सचिव और रोजगार सहायक की ड्यूटी नाके पर नही लगाई जाए। फि लहाल वर्तमान में दोनों ही कर्मचारियों की ड्यूटी मंडी नाके पर आगामी आदेश तक लगवाई जा रही है । लेकिन अन्य विभागीय अमला इस दौरान नदारत रहता है। जिससे सचिव और रोजगार सहायक को यह ड्यूटी सुरक्षा की लिहाज से काफी जोखिम भरी प्रतीत हो रही है।
यह है प्रमुख मांगे
ज्ञापन के माध्यम से जो मांगे की गई है उनमें वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा सीईओ के माध्यम से १० व १२ फ रवरी २०२५ से आभियान चलाकर प्रति दिन हर दो दो घंटे में कितनी फ ार्मर रजिस्ट्री आईडी, एमपी भूलेख खसरा, र्इं केव्हायसी के कार्य किए गए है कि जबरदस्ती प्रगति मांगकर हमें प्रताडि़त किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खैरी जनपद पंचायत खैरलांजी के सचिव और रोजगार सहायक की आठ आठ घंटे की ड्यूटी खैरी नाके पर लगाई गई है उससे इन्हें मुक्त किया जाए। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत तिवड़ीकला के सचिव और रोजगार सहायक को प्रधान मंत्री आवास प्लस सर्वे के दौरान झूठी शिकायत कर डराने धमकाने वाले हितग्राही के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। संगठन की मांग है कि राजस्व विभाग के उक्त आदेश निर्देश जो कार्य करवाने हेतु है को तत्काल निरस्त किया जावें। अन्यथा सभी जनपद पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक १७ फरवरी से १९ फरवरी २०२५ तक सामुहिक अवकाश पर एवं २० फरवरी २०२५ से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रभावित होंगे इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन की होंगी।
खैरलांजी तहसीलदार ने खैरी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को दी धमकी-हरेन्द्र बागड़े
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र बागड़े ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सचिव और रोजगार सहायको से अन्य विभागो के कार्य असंवैधानिक रूप से दवाब देकर कराए जा रहे है। पूर्व में १८/१०/२०२४ को संयुक्त मोर्चा संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम अवगत कराए जाने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा उनकी समस्याओं को आज तक गंभीरता से नही लिया गया। ऐसे में सचिव और रोजगार सहायक अपने विभाग का कार्य करे या फि र अन्य विभाग का कार्य करें। क्योंकि उनके कार्य भी टास्क के कारण समय सीमा में करना होता है। नही किए तो वेतन कटौती, सेवा समाप्ति का नोटिस देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। इसे बंद किया जाए,रविवार के दिन कार्य नहीं लेने आदि की मांग की गई थी लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनकी इन मांगों को गंभीरता से नही लिया गया । परिणाम स्वरूप आज सचिव और ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं। श्री बागड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरी के सभी कार्य अवरूध्द थे जिस पर तहसीलदार के पास सरपंच के जाने पर उन्हे पद से हटाकर जेल भेजने की धमकी दी गई थी। उसके बाद सचिव और सहायक सचिव को भी उनकी नौकरी खाने और जेल भेजने की धमकी दी गई थी। इस व्यवहार से लगता नही की पद पर बैठा व्यक्ति पढ़ा लिखा है।
इनका कहना है
मेरे द्वारा रोजगार सहायक को किसी तरह से धमकाया नही गया। उनको कलेक्टर के आदेश का पालन हो इस बात के बारे में कहा गया था। उन्होंने क्या आरोप लगाए है वह इसके बारे में कुछ नही कहना चाहती।