कलेक्टर कार्यालय में खनिज शाखा का मामला,खनिज शाखा कार्यालय में खड़े जप्त ट्रैक्टर ट्राली से रेत चोरी !

0

कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा के प्रांगण में खड़े ट्रैक्टर ट्राली से रेत चोरी हो गई। ट्रेक्टर रेत का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर, रेत से भरे इस ट्रैक्टर ट्राली को खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते द्वारा जप्त कर कलेक्टर कार्यालय में खनिज शाखा के प्रांगण में खड़ा रखा गया था। ट्रैक्टर ट्राली से रेत चोरी हो गई।

चोरी गई रेत की कीमत 2000 रुपये बताई गई है। कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से चोरी करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई को 11 बजे जब खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते कार्यालय पहुंचे और देखें जप्त सुदा ट्रैक्टर ट्राली तो मौके पर खड़ी थी किंतु ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत नहीं थी। 16 एवं 17 मई की दरमियानी रात कलेक्टर कार्यालय के खनिज शाखा के प्रांगण में खड़े जप्त सुदा ट्रैक्टर ट्राली से कोई अज्ञात आरोपी रेत चुराकर ले गया।

संदेह व्यक्त किया गया है कि जप्त ट्रैक्टर ट्राली का मालिक रवि मोहरे ग्राम भटेरा निवासी या उसका कोई साथी खनिज विभाग में प्रकरण कायम होने के डर से तथा प्रकरण से बचने के लिए रेत चुरा कर ले गया। कोतवाली पुलिस ने खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 201 भादवि और धारा4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here