कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 10 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय बिरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी मौजूद थे। जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के कार्य से संतुष्ट नहीं होने पर एक कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बर्वा और प्रभारी बीपीओ डिलन सिंह परते की रुकी वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जनपद पंचायत बिरसा के निरीक्षण के दौरान स्थापना शाखा का निरीक्षण किया। स्थापना शाखा के अभिलेखों के निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायतों के सचिवों की सेवा पुस्तिका 2 वर्ष से अधिक अवधि से अपूर्ण है।
स्थापना शाखा का प्रभारी लिपिक भोजराज सेनभक्त अनुपस्थित पाया गया ।
इस पर उन्होंने स्थापना शाखा प्रभारी लिपिक भोजराज सेनभक्त को निलंबित करने और प्रभारी बीपीओ डिलन सिंह परते की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं।