मुंबई Zomato IPO। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato बुधवार का अपना आईपीओ लाने वाली है। कंपनी पब्लिक ऑफर के जरिए 9,375 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यदि बीते एक साल की बात की जाए तो SBI Card (10,355 करोड़ रुपए) के IPO के बाद अब तक का ये सबसे बड़ा आईपीओ है। कई निवेशक जोमोटो के आईपीओ को लेकर उत्सुक हैं। गौरतलब है कि ग्रे मार्केट में जोमाटो के शेयर पर पब्लिक ऑफर खुलने से पहले 26 प्रतिशत का प्रीमियम मिल रहा है। आपको बता दें कि Zomato की BSE और NSE पर 26 जुलाई को शुरू हो रहे सप्ताह में लिस्टिंग हो सकती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार Zomato के IPO के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जो फिलहाल निवेशकों का काफी महंगा लग रहा है।
घर बैठे आप भी ऐसे करें निवेश
Zomato IPO में अब आप भी घर बैठे निवेश कर सकते हैं। Paytm Money ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही अप्लाई कर सकते हैं। Paytm Money के इस फीचर से रिटेल यूजर्स भी IPO में निवेश बगैर किसी दिक्कत के निवेश कर सकते हैं –
14 से 16 जुलाई के बीच करना है निवेश
जैसा कि हम जिक्र कर चुके हैं कि Zomato 9375 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद हो जाएगा। इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपए है। कंपनी 9000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।
Paytm Money से ऐसे करें अप्लाई
– Paytm Money ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे निवेशक किसी भी समय IPO में निवेश कर सकते हैं।
– इन ऑर्डर को Paytm Money के सिस्टम पर रिकॉर्ड किया जाएगा।
– IPO के खुलने पर प्रोसेसिंग और एक्सचेंज के लिए भेजा जाता है और यूजर्स को एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Zomato IPO के लिए कर सकेंगे अप्लाई
Paytm Money के इस फीचर के जरिये Zomato IPO के लिए अप्लाई कर सकेंगे। बीते 2 दिनों की बात की जाए तो अभी तक कई ऑर्डर्स Paytm Money के प्लेटफॉर्म पर आ चुके है। यूजर्स को निवेश के लिए सबसे पहले pre-Open IPO Application फीचर एक्टिव करना होगा। IPO का ऑर्डर Paytm Money सिस्टम पर रिकॉर्ड होगा और IPO खुलने के बाद एक्सचेंज में प्रोसेस होने के लिए जाएगा। IPO बुकिंग की तमाम जानकारी यूजर्स को मिलती रहेगी। पेटीएम यूजर्स IPO एप्लिकेशन बस एक क्लिक करते ही पूरी कर पाएंगे। शेयर होल्डर केटेगरी के जरिये एप्लाई कर पाएंगे। यूजर्स अपने लाइव IPO सब्सक्रिप्शन नंबर को भी ट्रैक कर सकते हैं।