बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।यदि आप भी 23 अप्रैल से 06 मई तक बालाघाट से नागपुर, या बालाघाट से जबलपुर, रीवा इतवारी, रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अन्य किसी भी लोकल स्पेशल ,एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन का सफर करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है।क्यो की गोंदिया रेलवे स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन के चल रहे निर्माण, रेलवे ओवर ब्रीज, व सुरक्षा संबंधी कार्यों के चलते, गोंदिया स्टेशन से विभिन्न रूटों पर चलने वाली ,लोकल स्पेशल, मेमू एक्सप्रेस और सुपर फास्ट एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को गोंदिया स्टेशन से रद्द कर मार्ग परिवर्तन किया गया है। जिसमे बालाघाट से होकर गुजरने वाली रीवा से इतवारी और इतवारी से रीवा, गोंदिया से तिरोड़ी कटंगी,गोंदिया से बालाघाट , जबलपुर रीवा की ओर जाने वाली सभी लोकल, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन का भी शमावेश है।बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्वी मध्य रेल नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया स्टेशन में आगामी 23 अप्रैल से 06 मई तक तीसरी लाइन के अलावा गोंदिया में निर्मित नए आरओआर रेल ओवर रेल ब्रिज के नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते विभिन गाड़ियों को कैन्सल, शॉर्ट टर्मिनेट, अथवा डाईवर्ट किया गया है।इस अवधी में निर्माण के दौरान ही 06 मई तक गोंदिया स्टेशन से विभिन्न रूटों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, समय की पाबंदी, सुरक्षा संबंधी कार्य ,रखरखाव में सुधार, ट्रेन के रखरखाव संबंधी अन्य कार्य, ऑटोमेटिक सिग्नल, नॉन इंटरलॉकिंग, लॉकिंग, सहित अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य किए जाने है। जिसके चलते गोंदिया बालाघाट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।जिसमें बालाघाट से होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें शामिल है।जिसके आदेश भी रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है।जहा रदद की अथवा मार्ग परिवर्तित ट्रेनों का समय अवश्यकता अनुसार बढ़ाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
गोंदिया, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, तिरोडी के मध्य चलने वाली ट्रेनो की स्थिति
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 68813/68814 गोंदिया- तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी जो अपने गंतव्य तक चलेगी, इसी तरह गाड़ी संख्या 78803/ 78804 गोंदिया कटंगी गोंदिया यह गाड़ी दिनांक 25 अप्रैल से 06मई तक पूर्णतः रदद् रहेगी ।इसी तरह गाड़ी संख्या 68809/68810 गोंदिया तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी जो अपने गंतव्य तक जाएगी।वही गाड़ी संख्या 68811/68812 गोंदिया कटंगी गोंदिया दिनांक 23 अप्रैल से 06मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी जो अपने गंतव्य के बीच चलेगी।
गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर ,जबलपुर की ओर चलने वाली ट्रेनो की स्थिति
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 68817 गोंदिया -गढ़ा- गोंदिया 24 अप्रैल से 06मई तक बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी, ठीक ही प्रकार 68818 गढ़ा -गोंदिया- गढा 23 अप्रैल से 05 मई तक बिरसोला में समाप्त होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 51707/51708 जबलपुर गोंदिया जबलपुर दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी और वापस इसी स्टेशन में समाप्त होगी ।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22173/22174 जबलपुर चन्दाफ़ोर्ट जबलपुर 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 01 मई, 02 मई और 06 मई को बलाघाट स्टेशन में समाप्त और यही से प्रारम्भ होगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11753 रिवा इतवारी एक्सप्रेस रिवा से 23 अप्रैल, 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 03 मई, और 05मई को व्हया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी ।वही गाड़ी संख्या 11754 इतवारी- रिवा- इतवारी एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 29 अप्रैल, 01 मई, 04 मई, और 06 मई को व्हया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी ।
गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर जाने वाली ट्रेनें जिनका मार्ग परिवर्तित किया गया है
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी कन्यकुमारी से 24 अप्रैल और 01 मई को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर होकर बनारस जाएगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी बनारस से 27 अप्रैल और 04 मई को परिवर्तित मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, से बल्लारशाह होकर जाएगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 12389/12390 गया- चेन्नई -गया एक्सप्रेस दिनांक 04 मई को गया से अपने परिवर्ती मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होकर तो चेन्नई से 06 मई को अपने परिवर्ती मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर होकर जाएगी ।
बालाघाट से होकर गुजरने वाली ट्रेने होगी प्रभावित- चौधरी
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक के एम चौधरी ने बताया कि गोंदिया रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन का निर्माण होना है ।वही रेलवे ओवर ब्रीज सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। जिसके चलते गोंदिया से बालाघाट होकर चलने वाली विभिन्न ट्रेनो को प्रभावित किए जाने के आदेश रेलवे मंडल से आए हैं। इसमें एक ट्रेन रद्द की गई है तो वहीं कुछ ट्रेनो के समय और मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक बालाघाट रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के आवागमन और टाइमिंग को लेकर सूचना चस्पा कर दी गई है।