जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम भरवेली के वार्ड नं. 10 हजरत सैयद पीर बाबा चिश्ती के 3 दिवसीय सालाना उर्स का समापन अजीमो शान कव्वाली के साथ किया गया। जहां 42 वे वर्ष के उर्स मुबारक पर 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसका समापन भारत के मशहूर कव्वाल हाजी मुकर्रम अली वारसी के द्वारा प्रस्तुत सराहनीय कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत 6 मई को संदल निकाला गया जो भरवेली ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए दरगाह में पहुंचा जहां चादर पेश की गई और धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार रश्मों को अदा किया गया। इसके पश्चात वहां पर शमा महफिल का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अब्दुल राजिक अजमेरी गु्रप एवं सूफी अशरद ताज कव्वाल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही कव्वाली के कार्यक्रम में कव्वाल मुकर्रम अली वारसी ने धाार्मिक कलाम के अतिरिक्त खुद के द्वारा लिखित देशभक्ति कलाम पर उपस्थित श्रोताओं की जमकर वाह वाही लूटी।