कश्‍मीर में LOC पर तनाव बढ़ने जा रहा… मुनीर आर्मी की घुसपैठ पर पाकिस्तानी सेना ने साधी चुप्पी, पाक एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

0

इस्लामाबाद: भारतीय सेना ने कहा है कि इस मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की है। इस दौरान सीमा पर घुसपैठ रोधी बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ और कई पाक जवानों की जान चली गई। भारत की ओर से दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। वहीं पाकिस्तान ने इस पर चुप्पी साध रखी है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने अपनी राय रखी है। चीमा का कहना है कि दोनों देशों के बीच आने वाले दिनों में तनाव बढ़ सकता है।

कमर चीमा ने अपने वीडियो में कहा है कि लंबे समय बाद भारत-पाक बॉर्डर पर तनातनी देखने को मिली है। साल 2021 में DGMO लेवल पर हुए सीजफायर के बाद पहली बार सीमा पर फायरिंग की घटना हुई है और भारत की ओर से कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस पर पूरी तरह से चुप्पी है, जो थोड़ा समझ से परे है।

पाकिस्तान को सीजफायर से कुछ नहीं मिला: चीमा

चीमा कहते हैं, ‘इंडियन आर्मी ने ऐसे समय पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बात की है, जब भारत के होम मिनिस्टर कश्मीर जाने वाले हैं। इस बीच कश्मीर में हलचल बढ़ी है। मार्च के आखिर में कठुआ में इंडियन आर्मी और पुलिस ने कुछ ऑपरेशन किए हैं। हाल में भी कश्मीर में सर्च ऑपरेशन और गिरफ्तारी होने की बात सामने आई है। ये दिखाता है कि कश्मीर में कुछ पक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here