कांग्रेसियों ने हड़ताली शिक्षकों को दिया समर्थन

0

पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य की मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ लालबर्रा के द्वारा गत १३ सितंबर से नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान स्थित सभामंच में बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जो नवें दिन २१ सितंबर को भी जारी रही। २१ सितंबर को जिला पंचायत बालाघाट अध्यक्ष सम्राट सरस्वार कांग्रेसियों के साथ शिक्षकों के हड़ताल स्थल पहुंचकर उनकी मांगों को जायज बताते हुए कांग्रेसी पार्टी का समर्थन दिया और कहा कि वर्ष २०२३ में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली, कमोन्नति, पदोन्नति सहित की मांगों को पूरा करवाने की बात कही। जिला पंचायत बालाघाट अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने कहा कि शिक्षक एक ऐसी कड़ी है जो हमारे देश के बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाती है परन्तु आज उन्हे अपनी मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ रही है भाजपा के शासनकाल में जो सबसे बड़ी दुर्भाग्य बात है क्योंकि भाजपा सरकार बड़े-बड़े वादा तो करती है परन्तु उसे पूरा नही करती है और ९ दिनों से हड़ताल में बैठे शिक्षकों की मांगों की सुध तक नही ले रही है जो गलत है। श्री सरस्वार ने कहा कि शिक्षकों के हड़ताल को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है एवंवर्ष २०२३ में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षकों की सभी लंबित मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा। विदित हो कि गत १३ सितंबर से आजाद अध्यापक शिक्षक संघके बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिससे शासकीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो चुकी है और ऐसी स्थिति में जिन विद्यालयों में नियमित व अतिथि शिक्षक नही है ऐसे स्कूलोंमें ताले लटके देखे जा सकते है और विगत ९ दिनों से स्कूलीबच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से त्रिमासी परीक्षा परिणाम पर भी असर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here