कांग्रेस के प्रत्याशी है 8 वीं पास , तो भाजपा की प्रत्याशी है 12 वीं पास दोनों ने ही अपनी शैक्षणिक योग्यता छुपाई है – कंकर मुंजारे

0

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने निज निवास पर पत्रकार वार्ता ली और बताया कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी जिन्होंने निर्वाचन में जो अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी है उस जानकारी अनुसार उनकी शिक्षा दीक्षा बहुत ही कम है कांग्रेस प्रत्याशी है 8वीं पास है, और उन्होंने ओपन से 10 वीं पास किया है तो वही भारती पारधी ने बीएससी पार्ट वन तक की पढ़ाई की है, जिसको देखकर यह साफ हो जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी 10 वीं पास है और भाजपा प्रत्याशी 12वीं पास है

आपको बता दे की पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा अपने निजी निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया और उन्होंने कांग्रेस तथा भाजपा प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता पर निशाना साधते हुए, दोनों ही प्रत्याशियों को आडे हाथों लिया और कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता बहुत कम है जबकि उन्होंने दोनों ही प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता जो उन्होंने निर्वाचन में जमा करवाई है उनको निकलवाया है और उन में उन्होंने पाया कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने ओपन से हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है तो वहीं भारती पारधी द्वारा होम साइंस से बीएससी में पार्ट वन किया हुआ है जो कि इन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता शपथ पत्र के साथ निर्वाचन में जमा किया है और जबकि उनके द्वारा आम जनता को यह बताया जाता है कि उनके पास डॉक्टर की उपाधि है और वह पीएचडी किए हुए हैं, इस प्रकार से आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं जबकि श्री मुंजारे ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए हैं,

कांग्रेस प्रत्याशी 8 वीं पास है, तो भाजपा प्रत्याशी 12वीं पास है –

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा बताया गया कि उन्होंने भाजपा तथा कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों के निर्वाचन से शपथ पत्र निकलवाए हैं उसमे दोनों प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता बहुत कम है कांग्रेस के प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार की शैक्षणिक योग्यता शपथ पत्र में दी जानकारी अनुसार उन्होंने पुणे स्कूल से ओपन के माध्यम से मैट्रिक किया है और भारती पारधी द्वारा अपनी योग्यता शपथ पत्र में होम साइंस से बीएससी पार्ट वन दर्शायी गई है , जबकि इस हिसाब से देखा जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी आठवीं पास है और ओपन से तो सिर्फ दिखावे के लिए पढ़ाई की जाती है और भारती पारधी 12वीं पास है भले ही उन्होंने बीएससी पार्ट वन अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्शाया है , पर उन्होंने सुना था कि भारती तो पीएचडी की हुई है, यह जनता और मतदाता को गुमराह कर रहे हैं

भाजपा दो उम्मीदवार से चुनाव लड़ रही है –
श्री मुंजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी बालाघाट आए थे, वह हाथी से घबराकर उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने आए थे, क्योंकि आज भाजपा को कांग्रेस से कोई दिक्कत नहीं है और भाजपा ने बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र में दो उम्मीदवार उतारा है जिसमें एक भाजपा से है और दूसरा बीजेपी का उम्मीदवार कांग्रेस का है जिसमें उन्होंने सीधे या कह दिया कि भाजपा से भारती पारधी और सम्राट सिंह सरस्वार दोनों ही भाजपा के प्रत्याशी हैं और उन्हें आज डर कंकर मुंजारे का है, इसलिए आज बार-बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जिले में आ रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री आ चुके थे तो उनके बाद मुख्यमंत्री को बार-बार आने की क्या आवश्यकता थी, मतलब जिसे देखकर यह साफ हो रहा है कि आज भाजपा की स्थिति ठीक-ठाक नहीं है

सरकार का कॉलर पकड़ के किसानों को 3100 रुपये समर्थन मूल्य दिलवाऊंगा –

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें जनता अपना समर्थन देती है तो वह चुनाव जीतने के बाद धान का समर्थन मूल्य दिलवाकर ही रहेंगे , चाहे इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े तो वह जेल जाएंगे और यदि सरकार नहीं मानती है तो वह सरकार का कॉलर पकड़ कर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये दिलवाएंगे, लेकिन उसके लिए पहले जनता को उन्हें अपना सहयोग देना होगा तब ही वह जनता के लिए कार्य कर सकते हैं

शादी में लोग लड़का देखते है वैसे ही आज जनता प्रत्याशी को देखकर अपना समर्थन दे –

श्री मुंजारे ने जनता से यह अपील की आज कोई भी पार्टी या उसके पीछे खड़े लोगों को देखकर उनके साथ ना दे , या उन्हें अपना समर्थन न दे जिस प्रकार आज माता-पिता अपने बच्चों की शादी करते समय लड़का देखकर अपनी लड़की की शादी करते हैं, उसी प्रकार आज जनता प्रत्याशी को देखकर अपना समर्थन दे , क्योंकि यदि लड़का ही सही नहीं होगा तो उनकी लड़की की जिंदगी खराब हो जाएगी, इसलिए वह प्रत्याशी को देखकर ही अपना सही चुनाव करें,

मेरी अभी उम्र नहीं हुई है –

निर्दलीय प्रत्याशी देव पंवार द्वारा बीते दिनों मीडिया में एक बयान दिया था कि कंकर मुंजारे नौटंकी करते हैं और उनकी उम्र हो गई है, इस विषय पर श्री मुंजारे ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी देव पंवार को उतनी समझ नहीं है , जिस प्रकार वह बात कर रहे हैं, यदि उनमें समझ होती तो इस प्रकार से वह बोलते नहीं अभी मेरी उम्र नहीं हुई है और यदि वह यह देखना चाहते हैं, तो मुझे कहीं भी बुलाकर आजमा सकते हैं , उन्होंने कहा की उम्र से बात नहीं होती है और उनकी उम्र अभी कोई भी बड़े नेता जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कमलनाथ और गौरी शंकर बिसेन से कम ही है और वह किसी नौजवान से भी कम नहीं है इसलिए आज वह जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here