विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में साेमवार को विदिशा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे, पूर्व विधायक अहिरवार सहित आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली।
भाजपा न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक और पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।