कांग्रेस ने और 33 उम्मीदवारों का किया ऐलान, वडगाम से जिग्नेश मेवाणी को दिया टिकट

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस देर रात और 33 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया| मेहसाणा के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस ने वहीं से चुनाव मैदान में उतारा है| इसी के साथ कांग्रेस अब तक गुजरात चुनाव के लिए कुल 144 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है| रविवार की देर रात जारी कांग्रेस की सूची के मुताबिक गेनीबेन ठाकोर को वाव, थराद से गुलाबसिंह राजपूत, धानेरा से नाथाभाई पटेल, दांता से कांतिभाई खराडी, वडगाम से जिग्नेश मेवाणी, राधनपुर से रघुभाई देसाई, पाटण से डॉ. किरीटकुमार पटेल, सिद्धपुर, चंदनजी ठाकोर, विजापुर से सीजे चावड़ा, खेडब्रह्मा से तुषार चौधरी, मोडासा से राजेन्द्रसिंह ठाकोर, माणसा से बाबुभाई ठाकोर, कलोल से बलदेवजी ठाकोर, वेजलपुर से राजेन्द्र पटेल, वटवा से बलवंतभाई गढ़वी, निकोल से रणजीत बराड, ठक्करबापानगर से विजयकुमार ब्रह्मभट्ट, बापूनगर से हिम्मतसिंह पटेल, दरियापुर से ग्यासुद्दीन शेख, जमालपुर खाडिया से इमरान खेडावाला, दाणीलीमडा से शैलेष परमार, साबरमती से दिनेश महीडा, बोरसद से राजेन्द्रसिंह परमार, आंकलाव से अमित चावड़ा, आणंद से कांतिभाई परमार, सोजित्रा से पूनमभाई परमार, महुधा से इंद्रजीतसिंह परमार, गरबाडा से चंद्रिकाबेन बारैया, वाघोडिया से सत्यजीतसिंह गायकवाड, छोटाउदेपुर से संग्रामसिंह राठवा, जेतपुर से सुखराम राठवा और डभोई से बालकृष्ण पटेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है| गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने 33 में से 23 विधायकों को रिपीट किया है| जिसमें गेनीबेन ठाकोर, गुलाबसिंह राजपत, जिग्नेश मेवाणी, हिम्मतसिंह पटेल, दिनेश ठाकोर, डॉ. किरीटकुमार पटेल, इमरान खेडावाला, शैलेष परमार, राजेन्द्रसिंह परमार, कांति सोढा को रिपीट किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here