कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के खिलाफ राज्यसभा सांसद अमी याज्ञिक को उतारा

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी| पहली सूची में 6 महिलाओं समेत 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है| कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के खिलाफ राज्यसभा सांसद अमीबेन याज्ञिक को मैदान में उतारा है| वहीं गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर से पांचवीं दफा टिकट दिया है| कांग्रेस की पहली सूची में एक भी मौजूदा विधायक का नाम नहीं है| कांग्रेस ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिस पर वह लगातार हार रही थी| कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक अंजार से रमेश डांगर, गांधीधाम से भरत सोलंकी, डीसा से संजय रबारी, खेरालु से मुकेश देसाई, कड़ी से प्रवीण परमार, हिम्मतनगर से कमलेश पटेल, ईडर से रामाभाई सोलंकी, गांधीनगर दक्षिण से हिमांशु पटेल, घाटलोडिया से अमीबेन याज्ञिक, एलिसब्रिज से भीखुभाई दवे, अमराईवाडी से धर्मेन्द्र पटेल, दस्क्रोई से उमेडी बुधाजी झाला, राजकोट दक्षिण से हितेश वोरा, राजकोट ग्रामीण से सुरेश बथवार, जसदण से भोलाभाई गोहिल, जामनगर उत्तर से दीपेन्द्रसिंह जाडेजा, पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया, कुतियाणा से नाथाभाई ओडेदरा, माणावदर से अरविंद लाडाणी, महुवा से कनुभाई कलसारिया, नडियाद से धुवल पटेल, मोरवाहडफ से स्नेहलता खंत, फतेपुरा से रघु मच्छर, झालोद से डॉ. मितेश गरासिया, लीमखेडा से रमेश गुंडिया, संखेडा से धीरूभाई भील, सयाजीगंज से अमी रावत, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल, मांजलपुर से अश्विन सिंह, ओलपाड से दर्शन नायक, कामरेज से निलेश कुंभाणी, वराछा रोड से प्रफुल तोगडिया, कतारगाम से कल्पेश वरिया, सूरत पश्चिम से संजय पटवा, बारडोली से पन्नाबेन पटेल, महुवा से हेमांगिनी गराशिया, डांग से मुकेश पटेल, जलालपुर से रणजीतभाई पंचाल, गणदेवी से शंकरभाई पटेल, पारडी से जयश्री पटेल, कपराडा से वसंतभाई पटेल और उमरगाम से नरेशभाई वालवी को टिकट दिया गया है| इन 43 उम्मीदवारों ने एक भी मौजूदा विधायक नहीं है| झालोद सीट से मौजूदा विधायक भावेश कटारा का टिकट काटकर पूर्व विधायक डॉ. मितेश गरासिया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है| राज्यसभा की सांसद अमीबेन याज्ञिन को कांग्रेस ने अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से टिकट दिया है| अमीबेन याज्ञिक मुकाबला गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here