बालाघाट नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम नगरामन पर नगर मुख्यालय के बस स्टैंड में २३ मई को शाम ४ बजे सैकड़ों की संख्या में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान एवं मुंजारे समर्थकों के द्वारा आतिशबाजी एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी एवं समर्थकों के द्वारा श्रीमती अनुभा मुंजारे को पार्टी का गमछा पहनाया जिसके बाद श्रीमती मुंजारे बस स्टैण्ड स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पहुंचकर बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन की जिसके बाद उनका काफिला बालाघाट के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मुंजारे समर्थकों का एक लम्बा काफिला देखने को मिला जिससे उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर एक विशाल काफिला व सैकड़ों की संख्या में जनसमुदाय सड़क पर खड़े होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। आपकों बता दे कि बालाघाट नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा भोपाल में अपने बेटे व सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कांग्रेस कमेेटी प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा २१ मई को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई है जिसके बाद २३ मई को श्रीमती मुंजारे का कांग्रेस की सदस्यता लेने के पश्चात् प्रथम नगरामन होने पर कंजई से लेकर गर्रा तक जगह-जगह उनके समर्थकों के द्वारा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों के काफिले व सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उनके स्वागत सत्कार के लिये खड़े रहे और आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की है।
जिले की ६ विधानसभा सीट जीताकर कांग्रेस की झोली में डालेगें – अनुभा
चर्चा मेें बालाघाट पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बताया कि हम शुरू से ही कांग्रेसी विचारधारा के लोग हैं, हमने हमेशा ही हर चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशियों का साथ दिया है जब भी उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता पड़ी वह नगरपालिका, जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत का चुनाव क्यों न हो हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने और प्रदेश के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिल सके। श्रीमती मुंजारे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व छोटे बड़े कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने मुझे इतना मान सम्मान दिया है, मैं विश्वास दिलाती हूं यदि मैं सड़क से लेकर सदन तक आपके आशीर्वाद से पहुंचती हूं तो जनता की लड़ाई लडऩे का काम करूंगी, नारी सशक्तिकरण, किसानों की समस्या, गरीबों के अधिकार, शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने व क्षेत्र के विकास में आप सब के सहयोग से हर दिशा में काम करूंगी और कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने में कोई कमी नहीं रहेगी। श्रीमती मुंजारे ने बताया कि २१ मई को मैं और मेरे बेटे के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा दिलवाई गई है, मैने उन्हे विश्वास दिलाया है कि कांग्रेस परिवार के साथ मिलकर पूरी मजबूती के साथ बालाघाट जिले की ६ विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगे साथ ही यह भी बताया कि मैं अपने आप को एक साधारण सामाजिक कार्यकर्ता मानती हूं, मैं अपने आप को सर्वोपरि नेता नहीं मानती हूं, मैंने हमेशा सामाजिक समस्याओं व क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाई है, क्षेत्र की जनता ने चाहा और माननीय दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी ने अपने आशीर्वाद से मुझे टिकट दिया तो निश्चित ही मैं चुनाव लडूंगी।