कांवडिय़ों ने वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट से जल लाकर भोलेनाथ का किया अभिषेक

0

सावन माह में नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भगवान भोलेनाथ के श्रध्दालुजनों के द्वारा कांवड़ यात्रा निकालकर वैनगंगा नदी के पावन तट स्थित पोटियापाट घाट पहुंचकर कावडिय़ों के द्वारा जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। इसी कड़ी में सावन माह के दुसरे सोमवार को नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर से
माँ सतबहनी मंदिर एवं कांवड यात्रा समिति के तत्वाधान में २९ जुलाई को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस कांवड़ यात्रा में बच्चे, युवती, महिलाएं, युवा वैनगंगा नदी पहुंचे जहां से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। सावन मास के दुसरे सोमवार को सुबह से ही बदलीनुमा मौसम बना रहा और लोगों को लग रहा था कि क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी परन्तु बुंदा-बांदी बारिश हुई। चर्चा में माँ सतबहनी मंदिर समिति एवं कांवड यात्रा समिति मानपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि सावन मास के पावन अवसर पर २९ जुलाई को डीजे की धुन पर कांवड़ यात्रा निकाली गई और हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए कांवडिय़े वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट पहुंचे जहां से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन करने के बाद आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में सुख, शांति व समृध्दि बनाये रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here