कानपुर: महिला के ऊपर बैठे पुलिसकर्मी की फोटो हो रही वायरल, घिरने पर पुलिस ने दी ये सफाई

0

ई दिल्ली: कानपुर देहात पुलिस के चौकी इंचार्ज की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक महिला के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि कानपुर देहात पुलिस ने इस पर सफाई दी है। 

पुलिस ने बयान जारी कर कहा है, ‘चौकी इंचार्ज व महिला से संबंधित वायरल फोटो के संबंध में अवगत कराना है कि चौकी प्रभारी गांव में एक आरोपी की तलाश में गए थे। यहां एक अन्य युवक द्वारा पुलिस टीम के साथ बदतमीजी करने के प्रयास किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा उस युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा था। इसी क्रम में उस युवक के परिजनों द्वारा जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी पुलिस टीम पर आक्रामक होकर युवक को भगा दिया गया। महिला द्वारा चौकी इंचार्ज की गिरेबान पकड़ खींचा गया, जिससे महिला और चौकी इंचार्ज दोनों गिर गए, जिसका वीडियो संगलग्न है। इसी वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर और वायरल कर घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है। महिलाओं द्वारा पुलिस पर मारपीट व बदतमीजी का आरोप लगाया जा रहा है। उपरोक्त प्रकरण की संपूर्ण व निष्पक्ष जांच के लिए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए क्षेत्राधिकारी से जांच कराई जा रही है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here