काम्पलेक्स का निर्माण होने पर सबसे पहले जिनकी टुकाने टूटी है उन्हे दी जायेगी प्राथमिकता – गौरीशंकर

0

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन २७ जनवरी को शाम ५ बजे नगर मुख्यालय को सुव्यवस्थित व सुन्दर बनाने के लिए हाई स्कूल मार्ग, बस स्टैण्ड, सब्जी मार्केट, कपड़ा व बर्तन मार्केट सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर किस तरह से नगर को सुव्यवस्थित व सुन्दर बना सकते है उसका अवलोकन किया और नगर मुख्यालय में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली। इस निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जिन लोगों का अतिक्रमण तोड़ा गया है उन्हे व्यवस्थित किया जायेगा और जिन लोगों के दो-तीन मंजिला इमारत है उन्हे तोड़कर काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि मेडिकल चौक से पुरानी जनपद पंचायत कार्यालय तक रोड़ बनने के बाद मेडिकल चौक से जवाहर भवन तक काम्पलेक्स का निर्माण कर सबसे पहले उन लोगों को कमरा दिया जायेगा जिनका अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान टुट चुकी है। इस निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष ने हाई स्कूल मार्ग वृहत्ताकार सेवा सहकारी मर्यादित समिति लालबर्रा के समीप स्थित जवाहर सामुदायिक भवन जिसका निर्माण ३०-३५ साल पूर्व किया गया था जिसकी जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए भवन को भी तोडऩे के निर्देश दिये जिसके बाद जेसीबी मशीन से जवाहर सामुदायिक भवन को भी जमींदोज किया गया।

बिना किसी कड़ी शर्त के सामान नीति बनाकर देगें दुकानें
चर्चा में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बस स्टैण्ड के आंबेडकर चौक के पीछे हाई स्कूल मार्ग की दुसरी ओर लोगों ने काम्पलेक्स का निर्माण कर लिया है और यह मार्ग दो ओर से मंडी काम्पलेक्स तक पहुंचता है उसके आगे से तीसरी रोड़ है जो मंडी के प्रारंभ छोर तक पहुंचती है इन तीनों स्थानों में देखो तो लोगों ने काम्पलेक्स व प्रतिष्ठान बना लिये है हमने आज इसकी डिजाईन करके जी प्लस थ्री यानि ग्राउण्ड प्लोर और उसके ऊपर दो डिजाईन कर रहे है और ग्राउण्ड फ्लोर की दुकानें उन लोगों को दी जायेगी जिनकी दुकाने है एवं ऊपर के दो डिजाईन सुरक्षित रखेगें जैसी परिस्थिति आयेगी उसके आधार पर अन्य को देगें। साथ ही यह भी कहा कि मार्ग के दोनों ओर लोगों ने टीन शेड व १०-१२ फीट तक निर्माण कर लिया है उससे सुन्दरता का परिहास होता है यानि सुन्दरता प्रभावित होती है इसलिए एकरूपता रहे इसलिए हमने विचार किया है कि कही न कही से धन का प्रबंध करके निर्माण करवायेगेें। लेकिन कार्य करने के पूर्व हम दुकानदारों को विकल्प भी देगें जिससे उनका व्यापार चालू रह सके इसलिए बिना नीलामी, बिना किसी कड़ी शर्त के सामान नीति बना करके उन्हे दुकानें देगें।

जनपद सदस्यों ने ९४ लाख रूपये देने की दी है सहमति

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने मुझसे कहा कि आप क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ कर रहे है और हमारे जनपद का भी एक प्रस्ताव है कि हमें १५ वां वित्त से ९४ लाख रूपये मिले है एवं २५ जनपद सदस्य है जिसका बटवारा करते है तो प्रत्येक जनपद सदस्य को मुश्किल से ३-३ लाख रूपये आयेगें और इतनी महंगाई मेें उक्त राशि से विकास कार्य नही कर सकते क्यों न हम मुख्यालय में ऐसा कोई काम कर दे लोग याद करें उन्होने इच्छा जारी की है कि इस काम्पलेक्स निर्माण में राशि देने के लिए सहमति दी है और जनपद पंचायत के सदस्यों ने उक्त राशि काम्पलेक्स निर्माण के लिए दिये तो मनरेगा का १० प्रतिशत को मिला १ करोड़ से अधिक रूपये हो जायेगें जिससे एक साईड से काम्पलेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा उसके बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक १११ की नीधि के ९८ लाख रूपये बचत में है जिससे निर्माण किया जायेगा और अप्रैल में नया बजट आ जायेगा। श्री खान ने कहा कि सब्जी की थोक दुकानों को कुछ नही किया जायेगा वहां खुला स्पेश है परन्तु जिस स्थान पर स्व. नंदकिशोर शर्मा नंदु भाऊ का प्रतिमा लगाये है वह सुन्दर गार्डन का निर्माण किया जायेगा एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य जारी है एवं आगे का मार्ग का भी निर्माण किया जायेगा

पांढरवानी पंचायत ने जवाहर भवन में किया था अवैध कब्जा जिसे किया गया मुक्त

श्री बिसेन ने कहा कि मेडिकल चौक से लेकर सामुदायिक भवन तक २५० मीटर है जहां तक सीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा एवं १२ बाई २० यानि जी प्लस सी के दुकानें बनायेेगें जो दो शटर वाली होगी एवं पशु चिकित्सालय का पुराने भवन को तोड़ दिया है और जरूरत पड़ेगी तो जो भवन है उसे भी ४-५ फीट तोड़ेगें साथ ही यह भी कहा कि जवाहर भवन जो था उसमें ग्राम पंचायत पांढरवानी नेअवैध कब्जा कर रखा था जिसे ठेके व नीलाम में दिया गया था जबकि वहां सामाजिक कार्यक्रम के लिए बना था न कि अनीस भाई को किसी व्यापारी को किराये पर देने के लिए था, मुझे लगता है कि उस भवन की उन्हे आवश्यकता ही नही थी अगर रहती तो अनीस भाई उसे किराये पर नही देते और जीर्ण-शीर्ण हो चुका था इसलिए हमने कहा है कि जवाहर भवन को तोड़ दो और उक्त स्थान तक काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा एवं पीछे के भाग को हाई स्कूल के मैदान में विलीन कर देगें साथ ही यह भी कहा कि मंडी काम्पलेक्स केपीपल चौक में बड़ी चौपाटी का निर्माण किया जायेगा जो हमारा मुख्य संगम होगा जिसका निर्माण जल्द किया जायेगा।

जिनकी दुकानें टुटी है उन्हे पहले दी जायेगी प्राथमिकता

श्री बिसेन ने कहा कि काम्पलेक्स का निर्माण होने के बाद सबसे पहले उन्हे प्राथमिकता दी जायेगी जिन्हे अपने प्रतिष्ठान हटाने कहा गया है और मुझे खुशी है कि दुकानदार व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बिना किसी झंझट व स्वप्रेरणा से तोड़ दिया है एवं जिसने हमारे साथ मुलायम जैसे व्यवहार किया है उनके साथ हम कभी कड़े नही होगें और वे कौन से जाति सम्प्रदाय के है, किस पार्टी के है किसे वोट देते है उनका अपना अधिकार है, उनके अधिकार पर मुझे कुछ भी कहने का अधिकार नही है देश का मतदाता मतदान के लिए स्वतंत्र है एवं धर्म और अपने इष्ट देव को मानने के लिए स्वतंत्र है इसलिए किसी का कोई अहित नही होगा एवं सबसे पहले उन लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी जिनकी दुकाने टुटी है उसके बाद जब कमरे बच जायेगें तो दुसरे के बारे में विचार करेगें। श्री बिसेन ने कहा कि मार्केट के अंदर जिन व्यापारियों के अधिक कमरे है एवं पहले से ही बनेे है उनसे बात करके उन्हे विश्वास में ले करके उनसे कहा जायेगा कि आपके पास दुकान है इसलिए दुसरे को अवसर दे जैसे रवि भैया अगर वे चाहेगें तो उन्हे भी दुकान देगें, हमारे मन में किसी के प्रति ग्लानी नही है जो जिस विचार का है वह रहे बीजेपी को वोट देता है उसका भी भला जो नही देता उसका भी भला इस सिध्दांत पर हम काम करेगें इसलिए इसकों वोट से जोड़कर नही देखें। श्री बिसेन ने कहा कि मेडिकल चौक से पुरानी जनपद पंचायत भवन तक ७ मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा बिना किसी भूमि स्वामी की जमीन को तोड़े, अगर किसी का शासकीय भवन पर बाउण्ड्रीवाल व अन्य निर्माण आयेगें तो उसे तोडऩा हमारी मजबूरी है लेकिन हम तोडऩे का प्रयास नही करेगें ७ मीटर चौड़ी सड़क बनायेगें। जिसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय रोड़ का भी निर्माण करेगें साथ ही यह भी कहा कि यह सड़क नवेगांव तक बनेगी परन्तु धीरे-धीरे बनेगी परन्तु कांग्रेस भाई बोलेगें कि गौरीशंकर बिसेन ने सड़क बनने की बात कही थी पर बनी नही परन्तु चुनाव आयेगें जायेगे परन्तु राशि का प्रबंध जैसे-जैसे होगा निर्माण किया जायेगा। श्री बिसेन ने कहा कि २६ जनवरी को नवेगांव में मेला के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और जीवन में पहली बार छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के मंच में दिखा हूं साथ ही यह भी कहा कि २६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु ने राष्ट्रध्वज किया और गणतंत्र दिवस एवं अमृत महोत्सव पर चर्चा की तो आदिवासियों ंने कहा कि रामराज आ गया, सुशासन आ गया और आदिवासी भी जुड़ रहे है, हमने ५ साल पूर्व अनुसूचित जाति के महान व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया, वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाये, अबकी बार नरेन्द्र मोदी जी ने बहन द्रोपदी मुर्मु को भारत का राष्ट्रपति बनाया है।

टू वेन रोड़ का होगा निर्माण

श्री बिसेन ने कहा कि हाई स्कूल मार्ग पर १०-१० मीटर की टू-वेन रोड़ एवं बीच में २ फीट की डिवाईर बनेगी एवं दोनों साईड लाईट रहेगी और इस मार्ग का नाम राजा भोज मार्ग किया गया है साथ ही यह भी कहा कि दुकानदारों व व्यापारियों बिना परेशान किये नगर का विकास किया जायेगा और सभी को व्यवस्थित किया जायेगा एवं किसी के घर का चुल्हा नही बुझेगा सबके घर में दाल-रोटी बनती थी तो अब खीर पुड़ी बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here