कायदी के ग्रामीणों ने गार्डन निर्माण का किया विरोध

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम में विराजित ग्रामदेवी के मंदिर के सामने १२ मार्च को एकत्रित होकर गार्डन निर्माण का विरोध किया गया। वहीं उक्त संबंध में ग्राम सरपंच को शीतलामाता मंदिर ग्राम देवी के सामने हो रहे निर्माण कार्य के लिए दुसरी जगह निर्धारित करने ज्ञापन देने के बाद कही गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के द्वारा शीतलामाता मंदिर ग्राम देवी के समक्ष पीपल के पेड़ व हैण्डपंप के पास की जगह पर गार्डन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वह जगह ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है । चूंकि उक्त जगह मंदिर के समक्ष होने से वर्ष में तीन चार बार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर दोपहर में ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थान पर उपस्थित होकर आक्रोश व्यक्त किया गया की वहां गार्डन निर्माण से भविष्य में समस्या उत्पन्न होगी। जिन्होंने मांग की है की उक्त निर्माण कार्य को रुकवाकर उसके लिए कोई दुसरी जगह निर्धारित किया जायें। जिससे कि विकास भी हो और किसी को समस्या भी ना हो। इस अवसर पर ग्रामीण जन मौजूद रहे।

गार्डन का निर्माण कार्य मंदिर के सामने नही होना चाहियें-रिंकी नागेश्वर

ग्रामीण रिंकी नागेश्वर ने बताया कि हम सभी महिलाएं यहां पर एकत्रित हुए हैं उसका यह कारण है कि पंचायत के द्वारा जो यह मनरेगा के तहत गार्डन का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त स्थान पर वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम ग्रामदेवी के करवाए जाते हैं इसलिए यहां पर गार्डन नहीं बनना चाहिए। वरना हमें आगे चलकर समस्या होगी जिसके लिए हमारे द्वारा ग्राम सरपंच के नाम आवेदन भी दिया जा रहा है इसे दूसरे स्थान पर बनाएं हमें कोई समस्या नहीं है।

मंदिर के सामने पंचायत के द्वारा गार्डन बनाया जा है उसका विरोध है-सरिता नगपुरे

श्रीमती सरिता नगपुरे ने बताया कि गार्डन बनाने का कार्य पंचायत के द्वारा चालू कर दिया गया है। अभी नवरात्र पर्व आने वाली है हमारे द्वारा भंडारा भजन कहां किया जाएगा यह सोच रहे हैं। यह एक खुली जगह है इसके अलावा जगह हमारे पास नहीं है इसी चीज को लेकर पूरी महिला यहां पर आई है। यह मंदिर के सामने की जगह है बाकी मंदिर के आसपास में खेत है जहां पर धान और गेहूं लगाते हैं वहां कार्यक्रम नहीं हो सकते। पंचायत को दूसरे स्थान पर जाना चाहिए यहां पर नहीं बनना चाहिए क्योंकि हर समय कार्यक्रम के लिए यह एक ही हमारे पास स्थान है।

शीतला माता मंदिर के सामने बनाया जा रहा गार्डन का सभी ग्रामीण कर रहे विरोध-त्रिवेंद्र नगपुरे

त्रिवेंद्र नगपुरे ने बताया कि यहां पर शीतला माता का मंदिर है जो ग्राम देवी के रूप में स्थित है। किसी व्यक्ति के खेत में माता विराजित है वहां पर कार्यक्रम नहीं हो पाते है। इसलिए मंदिर के सामने का यह चौक सुरक्षित रहा गया है कि हर कार्यक्रम यहां होते हैं। वर्ष में दो नवरात्र शिवरात्रि जैसे अनेक धार्मिक आयोजन और पर्व मनाया जाते हैं यहां पर गार्डन बना दिया जाएगा तो ग्राउंड खत्म हो जाएगा। इसी के लिए गांव वाले रोक रहे हैं जो सरपंच से भी चर्चा करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here