वारासिवनी रोड पर ग्राम कायदी के बसस्टैंड से सरदार पटेल कॉलेज के बीच होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत कायदी के करीब आधा दर्जन लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ग्राम कायदी के बसस्टैंड से सरदार पटेल कॉलेज के बीच स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की।
ओबीसी महासभा के अध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की ग्राम कायदी के बसस्टैंड से डोंगरिया के बीच सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। सड़क बनाये जाने के दौरान एक भी यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया जिसके कारण वाहनों की स्पीड अधिक रहती है। पिछले दिनों ही यहां 2 छात्राओं की मौके पर मौत हो गई थी, इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आचार संहिता खत्म होते ही 30 तारीख तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जाता है तो आचार संहिता खत्म होते ही ओबीसी महासभा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम आंदोलन करने की योजना बनाई गई है।