बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन नवंबर 2024 में रिलीज हुई अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने दुनिया भर में 417 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।यह 2024 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक मुंबई के अंधेरी में दो नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तैयार हैं।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, Kartik Aaryan प्रोड्यूसर आनंद पंडित की मदद से एक हाई-एंड रिहायशी अपार्टमेंट और 2,000 वर्ग फीट से ज्यादा का कमर्शियल स्पेस तलाश रहे हैं। उनके पास पहले से ही मुंबई में कई रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं, जिनमें जुहू में दो अपार्टमेंट, वर्सोवा में एक और अंधेरी में एक अपार्टमेंट शामिल है।
किराए पर दी हैं कई प्रॉपर्टी
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उन्होंने उनमें से एक को 4.5 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है। यह अपस्केल इलाका हाउसिंग सेलेब्रिटीज के लिए जाना जाता है। 2019 में कार्तिक ने वर्सोवा में एक अपार्टमेंट खरीदा था, जहां वो अपने स्ट्रगल के दिनों में पेइंग गेस्ट के रूप में रहते थे। उन्होंने वीरा देसाई में 2,000 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस भी खरीदा है, जहां अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अजय देवगन और काजोल के भी ऑफिस हैं। इसे भी किराए पर दिया गया है।’