खिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कायस्थ समाज ने भगवान श्री चित्रगुप्त को 56 भोग लगाकर महाआरती की । बडी संख्या में समाज महिलाओं ने दीपो की थाली सजा कर मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के आंचल में छोड़े । चित्रगुप्त घाट पर मनाई देव दीपावली ।
चेतना श्रीवास्तव , एस एन श्रीवास्तव , सुरेंद्र निगम , विनोद भटनागर , संजय श्रीवास्तव , चेतन श्रीवास्तव , आशीष अष्ठाना, पूजा सक्सेना ,अमित माथुर ,गणेश निगम ,पिंकी निगम ,महेंद्र सक्सेना ,अजीत श्रीवास्तव , आशुतोष गौड ,नवदीप कुलश्रेष्ठ, जयवर्धन निगम ,अमरदीप सक्सेना , कबीर श्रीवास्तव आदि ने बड़ी संख्या में आकर श्री चित्रगुप्त घाट पर दीप दान किया। चित्रगुप्त भगवान का पूजन महाआरती पंडित जगदीश चंद्र दुबे एवं अंशुल जोशी ने करवाई ।