बालाघाट/बैहर रोड़ चिखलाखोड़ी के पास सफेद कार मोटरसाइकिल को ठोस सवार मारकर फरार हो गई कर की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार युवक घायल हो गया।घायल युवक दीपक भीमटे 30 वर्ष हीरापुर भरवेली निवासी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक भीमटे भरवेली माइंस में मजदूरी करता है। 15 फरवरी को 3:00 बजे करीब दीपक भीमटे मोटरसाइकिल में अपने गांव हीरापुर से बैहर अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। बैहर रोड़ चिखलाखोड़ी के पास उकवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सफेद कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई। कार की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दीपक भीमटे घायल हो गया। इस दुर्घटना में उसका दाहिना पैर घुटने से नीचे फैक्चर हो गया ।घायल दीपक भीमटे को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।